Lawrence Bishnoi Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस (Gujarat Police) फ्लाइट से दिल्ली ला रही है. गुरुवार (25 मई) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े एक केस में लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेगी. लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. कुख्यात गैंगस्टर को गुजरात पुलिस कस्टडी पर लेकर गई थी और वो फिलहाल गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद था.
गुजरात पुलिस की टीम अहमदाबाद से लॉरेंस को बुधवार रात 10:25 की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुई है. ये फ्लाइट देर रात 12 बजे के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. गुजरात पुलिस की एटीएस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस की जांच कर रही थी, जिसके बाद लॉरेंस को गुजरात पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई थी.
7 दिन की रिमांड मिली थी
गुजरात एटीएस को लॉरेंस की 7 दिन की रिमांड मिली थी. रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल भेज दिया गया था. अब गुजरात पुलिस लॉरेंस को वापस तिहाड़ जेल लेकर आ रही है. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई एनआईए और पंजाब पुलिस की कस्टडी में रहा था.
गैंगस्टर का कबूलनामा आया था सामने
हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए के सामने किया गया कबूलनामा सामने आया था. जिसमें बिश्नोई ने अपनी टारगेट लिस्ट का खुलासा किया था. एनआईए के सामने लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2022 में दिसंबर के महीने में ये कबूलनामा किया था. इसमें बिश्नोई ने कहा था कि उसके निशाने पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत, लक्की पटियाल के गुर्गे मनदीप धालीवाल, गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर समेत कई लोग हैं.
बिश्नोई का गैंग अब दिल्ली, पंजाब, यूपी, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान तक में फैल चुका है. फिलहाल जेल से लॉरेंस बिश्नोई जबकि कनाडा से गोल्डी बराड़ और अमेरिका से बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई गैंग को चला रहे हैं. अजरबैजान से लॉरेंस का भांजा सचिन बिश्नोई भी गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
ये भी पढ़ें-