Drugs Case: भारत-पाकिस्तान मरीन बॉर्डर पर ऑपरेशन, गुजरात पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क का किया पर्दाफाश
International Drugs Network: गुजरात पुलिस ने पिछले 6 महीनों में NDPS एक्ट के तहत 422 केस रजिस्टर्ड किये हैं और करीब 667 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है.
Gujarat Drugs Case: गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान छेड़ रखा है. भारत-पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल मरीन बॉर्डर लाइन यानी IMBL पर गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने कोस्ट गार्ड के साथ इंटरनेशनल ड्रग्स (Drugs) नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. गुजरात पुलिस ने पिछले 6 महीनों में NDPS एक्ट के तहत 422 केस रजिस्टर्ड किये हैं और करीब 667 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान 25 हजार 699 किलो ड्रग्स जब्त की गई है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 हजार करोड़ रुपये है. भारत के दुश्मन भारतीय सीमा में ड्रग्स लेकर आएं, उससे पहले ही बीच समुंदर में ही रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं. इस दौरान कई बार समुंदर में ही फायरिंग भी हुई है.
रात के अंधेरे में भी बीच समंदर ऑपरेशन जारी
गुजरात एटीएस कोस्ट गार्ड के साथ पुलिस व अन्य केंद्रीय एजेंसियां लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. रात के अंधेरे में भी बीच समंदर में ऑपरेशन किए गए हैं. अब तक ऐसे कुल 10 ऑपरेशन किए गए. इस दौरान कराची के सबसे बड़े ड्रग्स माफिया के बेटे को भी दबोचा गया है. सुरक्षा बल साफतौर पर मान रहा है कि पाकिस्तान हमारे देश के युवाओं को बर्बाद करना चाहता है इसलिए इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स भेजी जा रही है.
बड़ी चालाकी से लाते हैं ड्रग्स
पहले ये पंजाब के जरिए, फिर साउथ के जरिए भेजते थे और अब गुजरात (Gujarat) के जरिए ड्रग्स भेजने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग बेहद चालाकी से ड्रग्स (Drugs) को लेकर आते हैं. बताया जाता है कि कपड़े का शिपमेंट आ रहा है और उन कपड़ों के रोड के अंदर ड्रग्स भरा जाता है. धागों के बोरों के अंदर भी ड्रग्स भरा मिला है. एक ऑडियो भी सामने आया था जिसमें एक ड्रग्स माफिया दूसरे से कह रहा था कि गुजरात के जरिए भारत में ड्रग्स भेजना मुश्किल है. बहरहाल सुरक्षा बल इन ड्रग्स माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें-