गुजरात: पौने पांच करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट पुलिस ने किये बरामद, दो गिरफ्तार
गुजरात के गोधरा में चार करोड़ 76 लाख रुपये मूल्य के पुराने नोट पुलिस ने बरामद किए हैं. इस सबंध में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
अहमदाबाद: गुजरात के गोधरा शहर में चार करोड़ 76 लाख रुपये मूल्य के नोट बरामद किए गए हैं, जिन्हें नोटबंदी के समय कानूनी तौर पर चलन से बाहर कर दिया गया था. पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार गोधरा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मंगलवार की रात छापा मार कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस को इस बाबत गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी.
छापे के दौरान पुलिस ने जुबेर हयात और फारूख छोटा नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. वक्तव्य के अनुसार मुख्य आरोपी इदरीस हयात भागने में कामयाब हो गया. बंद कर दिए गए नोटों के अवैध लेनदेन में कुछ लोगों के शामिल होने की सूचना मिलने पर गोधरा एसओजी ने पहले मेड सर्किल स्थित एक स्थान पर छापा मारा. साथ ही छोटा के पास से एक हजार रुपये के नोटों के पांच बंडल बरामद किए गये.
वक्तव्य के अनुसार उससे पूछताछ के बाद एसओजी दल गोधरा के धंत्या प्लॉट क्षेत्र में पहुंचा और एक घर और कार में पुराने नोटों के कई बंडल बरामद किए. घर का मालिक इदरीस भागने में कामयाब रहा और उसके बेटे जुबेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने एक हजार के 9,312 नोट और पांच सौ के 76,739 नोट बरामद किए, जिनका कुल मूल्य 4,76,81,500 रुपये है. पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा, “इदरीस हयात पर पहले भी ऐसे मामले दर्ज हैं और वह दो साल से फरार है. गोधरा एसओजी आगे जांच करेगी कि आरोपी इन नोटों की जरिये क्या करना चाहते थे."
यह भी पढ़ें.
सुशांत सिंह मौत मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर भाई ने उठाए सवाल, कहा- मिटाए जा रहे सबूत
उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अपहरण की घटनाएं, डीजीपी ने जारी किए दिशा-निर्देश