Gujarat Police On Illegal Immigrition: गुजरात पुलिस ने एजेंटों से जुड़े संदिग्ध अवैध इमीग्रेशन नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए दल गठित किए हैं. इन टीमों के गठन के पीछे का उद्देश्य उस विमान के यात्रियों की सूचना एकत्रित करना है जो मंगलवार को फ्रांस से मुंबई पहुंचा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार कई यात्री गुजरात के हैं.


एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि 276 यात्रियों को ले जा रहा विमान एयरबस ए340 को मानव तस्करी के संदेह में चार दिन तक फ्रांस में रोक कर रखा गया. उसके बाद यह विमान मंगलवार तड़के मुंबई में उतरा.


सीआईडी ने किया चार टीमों का गठन
पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने कहा, ‘सीआईडी (अपराध) उन एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है जिन्होंने इन यात्रियों को अमेरिका और अन्य देशों में (गैरकानूनी तरीके से) प्रवेश करने में मदद करने का वादा किया था. उन्होंने कहा, हमने चार टीमें बनाईं हैं जो इन एजेंटों के पीड़ितों से किए वादों के संबंध में उनसे सूचना एकत्रित करेंगे. उन्होंने बताया कि फ्रांस से लौटे ज्यादातर यात्री बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा और आणंद जिलों से हैं.


क्या है पूरा मामला? 
दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जा रही उड़ान को मानव तस्करी के संदेह में बीते हफ्ते गुरुवार (21 दिसंबर 2023) को पेरिस से 150 किमी पूर्व में स्थित वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. फ्रांसीसी अधिकारियों ने रविवार को रोमानियाई कंपनी ‘लीजेंड एअरलाइंस’ से संचालित ‘ए340’ विमान को अपनी यात्रा फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी जबकि वह इस विमान के यात्रियों को स्वदेश भेजने के लिए राजी हुआ था.


लिहाजा इस विमान ने मंगलवार को इस विमान के यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर गया था. उसके बाद इस कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिया जयंत चौधरी को जन्मदिन का तोहफा, RLD चीफ बोले- योगी जी ने उचित निर्णय लिया