Gujarat Congress: गुजरात कांग्रेस नेता के दावे से सियासत गरमाई, BJP में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपये की पेशकश!
Gujarat Politics: बीजेपी ने कहा कि सुखराम राठवा (Sukhram Rathva) का दावा राज्य में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) में बढ़ती निराशा को दर्शाता है.

Gujarat Congress Leader: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Polls) को लेकर सियासी दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के एक नेता ने दावा किया है कि पार्टी छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल होने के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दावा किया कि कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने के बदले उन्हें 50 करोड़ रुपये और मंत्री बनाने की पेशकश की गई.
वहीं, बीजेपी ने कहा कि सुखराम राठवा (Sukhram Rathva) का दावा राज्य में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) में बढ़ती निराशा को दर्शाता है.
गुजरात कांग्रेस के नेता का क्या है दावा?
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने दावा किया है कि अगर वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें 50 करोड़ और राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने की पेशकश की गई थी. वहीं, बीजेपी ने दावा किया कि जब भी उनके नेता "लोगों के लिए काम" करने के लिए पक्ष बदलने का फैसला करते हैं, तो सत्ताधारी दल को दोष देना कांग्रेस की आदत है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
सुखराम राठवा (Sukhram Rathva) ने दावा किया कि मुझे मंत्री बनाने का भी वादा किया गया था. उन्होंने मेरा पूरा चुनावी खर्च उठाने का भी वादा किया था. हालांकि, कांग्रेस (Congress) विधायक ने वीडियो में बीजेपी का नाम नहीं लिया है. राठवा ने कहा कि वीडियो पांच साल से अधिक पुराना है. उधर, गुजरात बीजेपी (Gujarat BJP) के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि राठवा का दावा राज्य में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस में बढ़ती निराशा को दिखाता है.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस को झटका, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में NSUI के 36 छात्र नेताओं का सामूहिक इस्तीफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

