Gujarat Politics: इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) का गृहराज्य है, पीएम मोदी खुद कई सालों तक गुजरात के सीएम रह चुके हैं. ऐसे में उनके लिए यहां होने वाला चुनाव हमेशा से अहम रहता है. यही वजह है कि गुजरात में पीएम मोदी-अमित शाह की जोड़ी आने वाले एक हफ्ते में प्रदेश में एक के बाद एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी सूरत में हीरा कारोबारियों के लिए शुरू की गई 103.40 करोड़ रुपये की लागत से बनी महत्वाकांक्षी डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल सिटी परियोजना के फेज 1 का उद्घाटन करेंगे.
अहमदाबाद मेट्रो का उद्घाटन
30 सितंबर को पीएम मोदी अहमदाबाद में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देंगे. इसके अलावा वह अहमदाबाद मेट्रो के फेज 1 का भी उद्घाटन करेंगे. खबर है कि इसके बाद वह मां अंबा के दर्शन के लिए अंबाजी जा सकते हैं और फिर महाआरती में शामिल होने वह गब्बर जा सकते हैं.
इससे पहले 29 सितंबर को भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल का शिलान्यास किया जाएगा. यह सीएनजी पोर्ट 4 हजार 24 करोड़ के निवेश से स्वच्छ ऊर्जा से ऊर्जा की मांग को पूरा करेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री भावनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जो 20 एकड़ में फैला है और 100 करोड़ की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री एपीपीएल का भी उद्घाटन करेंगे. सरदार सरोवर योजना में खारीकट-फतेहवाड़ी नहर सिंचित क्षेत्र को शामिल करने के लिए धन्यवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
क्या है गृह मंत्री अमित शाह का शेड्यूल?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह 26 और 27 सितंबर को गुजरात में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में महज दो महीने बचे हैं ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह पीएम मोदी का गुजरात दौरा बढ़ता ही जा रहा है. इतना ही नहीं अमित शाह अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान 13 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिसमें 26 को 6 और 27 को 7 कार्यक्रम हैं. उसके बाद 29 और 30 तारीख को पीएम मोदी गुजरात जाएंगे और 7 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
अहमदाबाद में क्या है शाह का कार्यक्रम?
26 सितंबर को अमित शाह अपने संसदीय क्षेत्र विरोचनानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे. सुबह 9 बजे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद दोपहर एक बजे वह अहमदाबाद के बावला में नलकांठा किसानों की बैठक में शामिल होंगे.
यह एएमसी (अमदावाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन) द्वारा निर्मित दक्षिण पश्चिम क्षेत्र कार्यालय के साथ-साथ 2140 ईडब्ल्यूएस (EWS) आवासों और शकरी झील के नवीनीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे. 27 सितंबर को राज्य के गांधीनगर के कलोल में कामदार बीमा योजना के अत्याधुनिक 150 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
चौधरी देवी लाल ने क्यों ठुकराया था प्रधानमंत्री का पद, अपने अनोखे मिजाज के लिए मशहूर थे 'ताऊ'