Gujarat Assembly Election Exit Poll Result: गुजरात, हिमाचल प्रदेश में मतदान पूरे हो चुके हैं. अब जनता को 8 दिसंबर का इंतजार है, जिस दिन नतीजों का ऐलान होगा. इससे पहले, एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल में गुजरात के मैदान में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. बीजेपी लगातार 7वीं बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.
एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस इस बार भी प्रमुख विपक्षी दल के रूप में विधानसभा में बैठेगी जबकि आम आदमी पार्टी गुजरात में दिल्ली और पंजाब वाला जादू नहीं दोहरा पाई है. तमाम एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे
गुजरात चुनाव में बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को 31 से 43 सीटें मिलती दिख रही हैं. आम आदमी पार्टी 3 से 11 सीटों के बीच सिमटती दिख रही है.
आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल
बीजेपी को 129 से 151 मिल सकती हैं. इसके साथ ही कांग्रेस को 16 से 30 सीटें मिलने की संभावना है. आम आदमी पार्टी को इस एग्जिट पोल में 9 से 21 सीटें मिलने का दावा किया गया.
इंडिया टीवी-मैट्रिज
‘इंडिया टीवी-मैट्रिज के अनुसार बीजेपी को 112 से 121 सीटें मिलेंगी. कांग्रेस को 51 से 61 सीटों के बीच रहेगी. आम आदमी पार्टी के खाते में मात्रा 4 से 7 सीटें आएंगी.
न्यूज 24 टुडे चाणक्य
न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 150 सीटें मिलने का दावा किया है. इसके साथ ही कांग्रेस को मात्र 19 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है. वहीं आम आदमी पार्टी को इस एग्जिट पोल में 11 सीट मिल रही हैं.
न्यूज एक्स
न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 117 से 140, कांग्रेस को 34 से 51 और आम आदमी पार्टी को 6 से 13 सीटें मिल सकती हैं
रिपब्लिक टीवी-पीमार्क
‘रिपब्लिक टीवी-पीमार्क’ के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी को 128 से 148 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही कांग्रेस को 30 से 42 और आम आदमी पार्टी को 2 से 10 सीटें मिलने का दावा किया है.
टाइम्स नॉऊ ईटीजी
टाइम्स नॉऊ ईटीजी के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 24 और 34 सीटों के बीच रहेगी. टाइम्स नाऊ ईटीजी ने अपने एग्जिट पोल में आप को 6 से 16 सीटें मिलने की बात कही है.
टीवी 9 गुजराती
टीवी नाइन गुजराती ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 125 से 130 सीट मिलने का दावा किया है. साथ ही कांग्रेस को 40 से 50 और आप को 3 से 5 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की है.
जी न्यूज का एग्जिट पोल
जी न्यूज के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी को 110 से 125 सीटें मिलेंगी. इसके साथ ही कांग्रेस को 45 से 60 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 1 से 5 सीट मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Exit Poll: ये इकलौता एग्जिट पोल लाया कांग्रेस के लिए खुशखबरी, पलट जाएगी बीजेपी की बाजी!