गुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की पांचवी लिस्ट, कांग्रेस छोड़कर आए अमितभाई चौधरी को दिया टिकट
बीजेपी ने गुजराती फिल्म अभिनेता हितेशभाई कनोडिया को साबरकांठा जिले की इडर सीट से मैदान में उतारा है. हितेशभाई पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कनोडिया के बेटे हैं.
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है. गुजरात में बीजेपी दो दशकों से सत्ता पर काबिज है. पांचवी लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस तरह से पार्टी ने कुल 182 सीटों में से 148 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
बीजेपी ने गुजराती फिल्म अभिनेता हितेशभाई कनोडिया को साबरकांठा जिले की इडर सीट से मैदान में उतारा है. हितेशभाई पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कनोडिया के बेटे हैं. वह 2012 के खेड़ा जिले की काडी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. बीजेपी ने कासी आरक्षित सीट से करशनभाई पंजाभाई सोलंकी को टिकट दिया है.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अमितभाई चौधरी को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है. चौधरी इस साल की शुरुआत में राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे. अमितभाई चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के करीबी हैं. चौधरी को मनसा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. साल 2012 में चौधरी ने बीजेपी के डीडी पटेल को 8000 वोटों के अंतर से हराया था.