(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एग्जिट पोल की बहस में कूदे तेजस्वी यादव, कहा- खुश होने वाले बिहार चुनाव नतीजों को याद करें
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "दो बातें होंगी - पहला एग्जिट पोल का नतीजा बिहार की तरह होगा. दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने के लिए माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है."
पटना: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में हुए चुनाव के बाद उनके एग्जिट पोल को लेकर बहस तेज हो गई है. इस बहस में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी शुक्रवार को कूद पड़े. उन्होंने एग्जिट पोल पर खुशी मनाने वालों को नसीहत देते हुए बिहार चुनाव परिणाम को भी याद करने की सलाह दी.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "दो बातें होंगी - पहला एग्जिट पोल का नतीजा बिहार की तरह होगा. दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने के लिए माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है."
दो बातें हो सकती है। * पहला ऐसे #ExitPolls का हश्र बिहार की तरह होगा। * दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने से पहले माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
एक दूसरे ट्वीट को रीट्वीट कर उन्होंने लिखा, "बिहार चुनाव में एक सबसे सटीक माने जाने वाले एक्जिट पोल ने बीजेपी की 155 सीट की भविष्यवाणी की थी और आई 53! हमारी 55 की भविष्यवाणी थी और आई 178."
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी को भले ही चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया हो, लेकिन ट्विटर पर ये दोनों नेता गुजरात को लेकर बीजेपी पर लगातार निशाना साधते रहे हैं.
अधिकांश एगिजट पोल दोनों राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं.