10 New Vande Bharat Tains Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मार्च) को गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 10 नई वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं. वर्तमान में भारतीय रेलवे 41 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे.

शिलान्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो अपनी जिंदगी ही रेलवे की पटरी पर शुरू की है. यह 10 साल का काम तो अभी ट्रेलर है, मुझे और आगे जाना है. आजादी के बाद की सरकारों ने राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी, उनके कार्यकाल में रेलवे का विकास नहीं हुआ. पहले की सरकारों के साथ रेल प्राथमिकता में नहीं था.

'रेलवे का कायाकल्प ही विकसित भारत की गारंटी'

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "अगले पांच साल में रेलवे का कायाकल्प हो जाएगा. पहले रेलवे रिजर्वेशन में दलाली होती थी, कमीशनखोरी का खेल होता था, लेकिन अब सब बंद हो गया है. रेलवे का कायाकल्प ही विकसित भारत की गारंटी है."

देखें नई वंदे भारत ट्रेन का रूट्स

कहां से कहां तक
अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल
सिकंदराबाद विशाखापत्तनम
मैसूर डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
पटना लखनऊ
न्यू जलपाईगुड़ी पटना
पुरी विशाखापत्तनम
लखनऊ देहरादून
कलबुर्गी सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
रांची वाराणसी
खजुराहो दिल्ली (निजामुद्दीन)

इन चार वंदे भारत ट्रेन के रूट्स का हुआ विस्तार

कहां से कहां तक अब नया गंतव्य (विस्तार के बाद)
अहमदाबाद जामनगर द्वारका
अजमेर दिल्ली सराय रोहिल्ला चंडीगढ़
गोरखपुर लखनऊ प्रयागराज
तिरुवनंतपुरम कासरगोड मंगलुरु

सबसे अधिक वंदे भारत ट्रेनों वाला शहर बना दिल्ली

नई ट्रेनों के साथ ही अब दिल्ली सबसे अधिक संख्या में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन करने वाला शहर बन गया है. इसमें 10 ट्रेनें राजधानी में समाप्त होंगी. ये ट्रेनें दिल्ली को देहरादून, अंब अंदौरा, भोपाल, अयोध्या, अमृतसर और अब खजुराहो जैसे विभिन्न गंतव्यों से जोड़ती हैं.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव नहीं लड़ेंगे मल्लिकार्जुन खरगे? अटकल के बीच बढ़ी कांग्रेस की बढ़ी टेंशन!