गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में भरा बारिश का पानी, निराश हुए पर्यटक
अधिकारियों ने बताया कि 135 मीटर ऊंची इस गैलरी के सामने ग्रिल लगा है जिससे भारी बारिश के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुस जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को उसका उद्घाटन किया था.
![गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में भरा बारिश का पानी, निराश हुए पर्यटक Gujarat Rain water create puddles in Statue of Unity viewers gallery गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में भरा बारिश का पानी, निराश हुए पर्यटक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/18080711/statue-of-unity-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजपिपला: गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में बारिश का पानी घुस गया है और पर्यटकों ने फर्श पर पानी फैलने और छत से पानी टपकने का वीडियो साझा किया है. अधिकारियों ने बताया कि 135 मीटर ऊंची इस गैलरी के सामने ग्रिल लगा है जिससे भारी बारिश के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुस जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वालों ने इस स्थिति पर निराशा प्रकट की है.
नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची प्रतिमा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को उसका उद्घाटन किया था.
एक पर्यटक ने कहा, ''हम दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी आस के साथ आए थे. लेकिन हमें प्रतिमा वर्षा में देख बहुत बुरा लग रहा है. अभी तो भारी बारिश हुई भी नहीं है लेकिन मुख्य सभागार और दर्शक गैलरी में पानी भर गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.''
दिल्ली कांग्रेस में खुलकर सामने आए मतभेद, पी सी चाको ने शीला दीक्षित के फैसले को पलटा
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)