Mallikarjun Kharge Reation on Rajkot Fire Incidents: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के राजकोट में भीषण आग हादसे में 22 लोगों की मौत पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने शनिवार (25 मई 2024) को कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द जवाबदेही तय होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है.


उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार के लचर रवैये के कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.


घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की


मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात के राजकोट में गेमिंग ज़ोन की भयावह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक है. समाचारों के अनुसार इस हादसे में अभी तक 24 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.’’






खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि वे हादसे से प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाएं ताकि पीड़ितों के इलाज और मुआवजा आदि में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप


खरगे ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार के लचर रवैया की वजह से आए दिनों इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं और मासूम जनता अपनी जान गंवाती है. सरकार से हमारी मांग है कि हादसे में जवाबदेही जल्द से जल्द तय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.


पीएम मोदी ने भी जताया दुख


इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.” पीएम मोदी ने आगे लिखा, राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है. मेरी थोड़ी देर पहले ही गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल से टेलीफोन पर बातचीत हुई. उन्होंने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया.














अमित शाह ने क्या कहा


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “राजकोट गेमिंग जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है. इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई जी से बात कर जानकारी ली है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है. इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.


ये भी पढ़ें


Rajkot Fire: पेट्रोल-डीजल से भड़की आग, बिना NOC चल रहा था गेम जोन...राजकोट अग्निकांड का 'काला सच' आया बाहर