अहमदाबाद: गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिये होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया के विजयी घोषित होने की उम्मीद है क्योंकि पार्टी के दोनों डमी उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. वहीं, एक मार्च को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा है.


चुनाव अधिकारी सीबी पांड्या ने बताया कि बीजेपी के दो डमी उम्मीदवारों राजनीकांत पटेल और कीर्ति सोलंकी ने शनिवार को नामांकन पत्र वापस ले लिया.


सीबी पांड्या ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया को सोमवार दोपहर तीन बजे के बाद विजय घोषित किया जाएगा. सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और बीजेपी के अभय भारद्वाज के निधन की वजह से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. राज्यसभा में पटेल का कार्यकाल अगस्त 2023 तक और भारद्वाज का कार्यकाल जून 2026 तक था.


यह भी पढ़ें:


अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने हाल ही में दी थी ये धमकी