एक्सप्लोरर
Advertisement
जीत के बाद बोले अहमद पटेल, ‘यह धनबल, बाहुबल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार’
‘’बीजेपी कांग्रेस को लगातार कमजोर करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस चुनाव ने बता दिया है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी. पार्टी के लोग एक साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे.’’
गांधीनगर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं. रात करीब दो बजे चुनाव आयोग ने उनकी जीत का एलान किया. अहमद पटेल इस जीत के साथ पांचवी बार राज्यसभा पहुंचे हैं. जीत के बाद अहमद पटेल ने बीजेपी पर राज्य मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अहमद पटेल ने कहा, ‘’यह मेरी अकेली की जीत नहीं है. यह मेरे कार्यकर्ताओं और पार्टी की जीत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है.’’
पटेल ने आगे कहा, ‘‘मैं खुश हूं और अपनी पार्टी के नेतृत्व, अपने विधायकों और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताना चाहता हूं, जिन्होंने एक परिवार की तरह काम किया. यह एक मुश्किल चुनाव था जिसमें हमें जीत मिली.’’
अहमद पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’बीजेपी कांग्रेस को लगातार कमजोर करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस चुनाव ने बता दिया है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी. पार्टी के लोग एक साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे.’’
कैसे बदल गया जीत का गणित ?
दोनों कांग्रेस विधायकों के वोट रद्द होने से जीत का गणित बदल गया. विधायक भोला भाई, राघव भाई के वोट रद्द होने के बाद जीत के लिए जरूरी आंकड़े में बदलाव हो गया. अब जीत के लिए 43.5 वोट चाहिए थे. जबकि, अहमद पटेल को 44 वोट मिले और वह 0.50 वोट से जीत गए. अहमद पटेल को जो 44 वोट मिले, उनमें कांग्रेस के 41, जेडीयू का एक, एनसीपी का एक और बीजेपी के बागी विधायक का एक वोट शामिल था.
बीजेपी ने दो सीटों अपना कब्जा जमाया
गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने दो सीटों अपना कब्जा जमाया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा जाएंगे. दूसरी सीट पर स्मृति ईरानी ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. इस चुनाव में शाह और ईरानी को 46-46 वोट मिले. वहीं, अहमद पटेल को 44 वोट मिले जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोटों से संतोष करना पड़ा.
कौन हैं अहमद पटेल?
अहमद पटेल ने साल 1976 में गुजरात के भरुच से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. अहमद पटेल 1977 से 1989 तक तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. वह साल 1993 से लगातार पांच बार राज्यसभा सांसद चुने गए. साल 2001 में पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव बने. अहमद पटेल को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है.
यह भी पढ़ें-
गुजरात: एक वीडियो ने बदल दिया राज्यसभा चुनाव का पूरा गणित
BJP का साथ देने वाले दो कांग्रेस विधायकों के वोट रद्द होने से जीते अहमद पटेल
रातभर चला दंगल: राज्यसभा पहुंचे अहमद पटेल, अमित शाह-स्मृति ईरानी भी जीते
गुजरात राज्यसभा चुनाव Full Update: 44 वोट के साथ राज्यसभा चुनाव जीेते अहमद पटेल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion