एक्सप्लोरर
Advertisement
गुजरात राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के बागी विधायक ने दिलाई अहमद पटेल को जीत, शाह-ईरानी भी जीते
अहमद पटेल की इस जीत ने गुजरात में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. ये जीत एक ऐसी संजीवनी है, जिसकी शंकर सिंह वाघेला की बगावत से कमज़ोर पड़ी कांग्रेस को सख्त ज़रूरत थी. अहमद पटेल की इस जीत से बीजेपी के खेमे में निराशा है.
गांधीनगर: गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने दो सीटों अपना कब्जा जमाया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा जाएंगे. दूसरी सीट पर स्मृति ईरानी ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस के अहमद पटेल भी जीत हासिल में कामयाब रहे. इस चुनाव में शाह और ईरानी को 46-46 वोट मिले. वहीं, अहमद पटेल को 44 वोट मिले जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोटों से संतोष करना पड़ा.
इस जीत के बावजूद राज्यसभा में सीटों की संख्या में कोई फर्क नहीं पड़ा है. राज्यसभा में अभी भी बीजेपी 58 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि कांग्रेस के 57 सांसद हैं. रात दो बजे हुआ पटेल की जीत का एलान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव और कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की जीत आसान नहीं रही. अहमद पटेल पांचवीं बार राज्यसभा में पहुंचेंगे. बीजेपी ने उनकी राह रोकने की भरपूर कोशिश की और एक वक्त तो लगा कि अहमद पटेल का इस बार राज्यसभा में पहुंचना मुश्किल है, लेकिन बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बाद बीती रात करीब दो बजे अहमद पटेल की जीत का एलान हो ही गया और उन्हें ये जीत महज आधे वोट से मिली. बीजेपी विधायक नलिन कोटड़िया ने की बगावत अहमद पटेल की इस जीत में बीजेपी के विधायक नलिन कोटड़िया की बगावत का बड़ा हाथ रहा. नलिन अगर कांग्रेस को वोट नहीं देते तो अहमद पटेल की जीत मुश्किल थी. बीजेपी विधायक की बगावत से हुई कांग्रेस की ये जीत अमित शाह और स्मृति ईरानी की दोहरी जीत पर भारी पड़ गई. नलिन कोटड़िया ने कहा, ''मैंने राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी के खिलाफ मतदान किया है.'' उन्होंने कहा, '' मैंने बीजेपी के राज में पाटीदार समाज पर हुए अन्याय का विरोध करने के लिए ऐसा किया है और पाटीदार समाज का बेटा होने के नाते आगे भी बीजेपी का विरोध करता रहूंगा.'' सफल साबित हुई कांग्रेस की रणनीति अहमद पटेल की ये जीत लंबे अरसे बाद कांग्रेस के लिए राहत देने वाली खबर लेकर आई है. कांग्रेस के लिए ये एक बहुत बड़ी जीत है, जिससे गुजरात के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी से लड़ने की उसकी रणनीति पर कामयाबी की मुहर लग गई है. इस जीत से अपने 44 विधायकों को पहले बेंगलूरु और फिर आणंद के रिजॉर्ट में रखने की कांग्रेस की रणनीति भी सफल साबित हुई है. पटेल को हराने के लिए बीजेपी ने लगा दिया था एड़ी-चोटी का ज़ोर अहमद पटेल की इस जीत ने गुजरात में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. ये जीत एक ऐसी संजीवनी है, जिसकी शंकर सिंह वाघेला की बगावत से कमज़ोर पड़ी कांग्रेस को सख्त ज़रूरत थी. अहमद पटेल की इस जीत से बीजेपी के खेमे में निराशा है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि अहमद पटेल को हराने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया था. पटेल की जीत गुजरात में बीजेपी के लिए बड़ा झटका इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह राज्य में अहमद पटेल का जीत जाना बीजेपी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. अहमद पटेल को हराने की तमाम कोशिशों का नाकाम होना गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. सवाल ये भी है कि कहीं ज़रूरत से ज़्यादा आत्मविश्वास तो बीजेपी के लिए भारी नहीं पड़ गया ? बीजेपी जिस तरह अपने ही एक विधायक की बगावत की वजह से हारी उससे तो कुछ ऐसा ही लगता है. यह भी पढ़ें- गुजरात: एक वीडियो ने बदल दिया राज्यसभा चुनाव का पूरा गणित जीत के बाद बोले अहमद पटेल, ‘यह धनबल, बाहुबल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार’ BJP का साथ देने वाले दो कांग्रेस विधायकों के वोट रद्द होने से जीते अहमद पटेल रातभर चला दंगल: राज्यसभा पहुंचे अहमद पटेल, अमित शाह-स्मृति ईरानी भी जीते गुजरात राज्यसभा चुनाव Full Update: 44 वोट के साथ राज्यसभा चुनाव जीेते अहमद पटेल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion