राज्यसभा चुनाव: पीएम मोदी ने अमित शाह और स्मृति ईरानी को दी बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा जाएंगे. दूसरी सीट पर स्मृति ईरानी ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. इस चुनाव में शाह और ईरानी को 46-46 वोट मिले.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दी है. शाह पहली बार राज्यसभा सदस्य बने हैं. कल हुए चुनावों में सूचना एवं प्रसारण और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जीत हासिल की और एक बार फिर वह राज्यसभा की सदस्य चुनी गई.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मंत्री स्मृति ईरानी को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई.’’
Congratulations to BJP President @AmitShah & ministerial colleague @smritiirani on getting elected to the Rajya Sabha from Gujarat.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
पीएम मोदी ने शाह को बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर तीन साल पूरे करने की भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘’शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने कई क्षेत्रों में अपना आधार मजबूत किया है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगन से काम किया है.’’
<codeबीजेपी ने दो सीटों अपना कब्जा जमाया गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने दो सीटों अपना कब्जा जमाया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा जाएंगे. दूसरी सीट पर स्मृति ईरानी ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. इस चुनाव में शाह और ईरानी को 46-46 वोट मिले. वहीं, अहमद पटेल को 44 वोट मिले जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोटों से संतोष करना पड़ा. यह भी पढ़ें- गुजरात: एक वीडियो ने बदल दिया राज्यसभा चुनाव का पूरा गणित BJP का साथ देने वाले दो कांग्रेस विधायकों के वोट रद्द होने से जीते अहमद पटेल रातभर चला दंगल: राज्यसभा पहुंचे अहमद पटेल, अमित शाह-स्मृति ईरानी भी जीते गुजरात राज्यसभा चुनाव Full Update: 44 वोट के साथ राज्यसभा चुनाव जीेते अहमद पटेलDuring the Presidency of Shri @AmitShah, @BJP4India has expanded its base in several areas & diligently worked towards nation building.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017