अहमदाबादः गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 513 नये मरीज सामने आने से बृहस्पतिवार को राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 22,067 हो गए जबकि 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,385 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ा
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 366 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इससे राज्य में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 15,109 हो गई.
राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 5,573 है जिनका अभी इलाज चल रहा है. इनमें से 61 मरीज वेंटीलेटर हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर अभी तक 2,72,924 लोगों की जांच की गई है.
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में अभी भी महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे नंबर पर है. हालांकि प्रदेश में नए केसों की रफ्तार में कमी आई है.
अहमदाबाद में हजार से ज्यादा मौतें
प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद जिला है. यहां कोरोना से संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिले में अभी भी 3643 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,117 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
अहमदाबाद में 10,875 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. अकेले अहमदाबाद में ही 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. यहां अभी तक 1,00,794 टेस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्लीः एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नए मामले आए, मरने वालों का आंकड़ा भी हजार के पार
क्या 15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? जानें क्या है वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
गुजरात में कोरोना वायरस के मामले 22 हजार के पार, 38 और मरीजों की मौत
एजेंसी
Updated at:
12 Jun 2020 07:46 AM (IST)
गुजरात में अभी तक 15 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से अकेले 1 लाख से ज्यादा टेस्ट अहमदाबाद में हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -