कोरोना वायरस: गुजरात में एक दिन में आए रिकॉर्ड नए मामले, अबतक 1869 लोगों की मौत
गुजरात में अभी तक 22 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,411 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.सूरत में भी संक्रमण के मामले 5 हजार के पार पहुंच चुके हैं.
![कोरोना वायरस: गुजरात में एक दिन में आए रिकॉर्ड नए मामले, अबतक 1869 लोगों की मौत Gujarat reports largest single day new coronavirus cases 675 death toll reaches 1889 कोरोना वायरस: गुजरात में एक दिन में आए रिकॉर्ड नए मामले, अबतक 1869 लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/02134417/106477707_745194782917267_4768478933858004067_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबादः गुजरात में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,318 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि आज कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,869 हो गई है. इसके अलावा 368 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुजरात में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,038 पहुंच गयी.
सूरत में पहली बार 200 से ज्यादा केस
बुधवार को अहमदाबाद में संक्रमण के 215 जबकि सूरत में 201 मामले सामने आए. सूरत में पहली बार एक दिन में 200 से अधिक मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 21,128 जबकि सूरत में 5,030 हो गई है.
सूरत में संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बुधवार को शहर का दौरा किया. निगम आयुक्त बीएन पाणी ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रभावित इलाकों काटरगाम, नंदू दोशी की वाड़ी, अमरोली-रघुवीर सोसाइटी और वारछा सुदामा चौक का दौरा किया. उधर, वडोदरा जिले में संक्रमण के 57 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,324 हो गई है.
अहमदाबाद में 1449 की मौत
अहमदाबाद में बुधवार को आठ लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,449 हो गई है जबकि सूरत में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 163 पर पहुंच गई. राजकोट, भरूच, अरावली, बनासकांठा, खेड़ा, अमरेली, दाहोद और देवभूमि द्वारका जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
जिन अन्य जिलों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आए, उनमें नवसारी (24), जामनगर (18), भरूच (15), राजकोट (15), वलसाड (15), बनासकांठा (12), सुरेंद्रनगर (12) और मेहसाणा (10) शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि राज्य में अब भी 7,411 लोग वायरस से संक्रमित हैं. 63 रोगी वेंटिलेटर पर हैं.
गुजरात में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल 33,318 लोग संक्रमित, संक्रमण के 675 नए मामले, अब तक 1,869 लोगों की मौत, कुल 24,038 लोगों को छुट्टी मिली, अब भी 7,411 लोग संक्रमित, 3,80,640 लोगों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें
प्रतिबंध के बावजूद हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किया जाएगा क्वॉरंटीन, प्रशासन वसूलेगा पूरा खर्च
आज देश में 6 लाख के पार जा सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1 जून से सामने आए 3,94, 958 मामले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)