(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात में रुझानों में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत, तोड़ा 20 साल पुराना अपना रिकॉर्ड, हाशिए पर कांग्रेस
Gujarat में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है. वहीं इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. इससे पहले, बीजेपी को इतनी बड़ी संख्या 2002 में मिली थी.
Gujarat BJP: गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों में बीजेपी (BJP) ने बहुमत के आंकड़े को क्रॉस कर लिया है. बीजेपी अभी 147 सीटों पर लीड बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस (Congress) गुजरात में बुरी तरह से सिमटती हुई नजर आ रही है. रुझानों में कांग्रेस को 21 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, पहली बार गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी भी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही हैं.
2017 बनाम 2022
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थी. आंकड़ों के हिसाब से इस बार बीजेपी को 48 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस को 2017 में 77 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार वो महज 21 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. साफ तौर पर कांग्रेस को 57 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
इस बार रिकॉर्ड बनाएगी BJP
गुजरात में बीजेपी 27 वर्षों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. इससे पहले, बीजेपी को इतनी संख्या 2002 में मिली थी. 2002 के चुनाव में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है. 2002 में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी.
क्या आप की वजह से हुआ बीजेपी को फायदा?
गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए माना जा रहा है कि कांग्रेस का काम आम आदमी पार्टी ने बिगाड़ा है. गुजरात में आप 10 सीटों पर लीड बनाए हुए है और चुनाव आयोग के मुताबिक, आप को गुजरात में 13 प्रतिशत से ज्यादा मत मिल चुके हैं. वहीं, कांग्रेस को अभी तक 26.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस का वोट 'आप' की ओर शिफ्ट हुआ है और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला है.