Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. आम आदमी पार्टी का खाता भी खुल चुका है. रुझानों में AAP तीन सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस की हालत काफी खस्ता है. कांग्रेस सिर्फ 50 सीटों पर आगे चल रही है. 


अभी पोस्टल बैलेट्स की गिनती हो रही है, इसके बाद ईवीएम खुलेगी. रिजल्ट से पहले सभी उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. जब तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो जाएगी, उनकी उम्मीद बंधी रहेगी. शुरुआती रुझानों में अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी, तीनों ही अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. 


2017 से इस बार बिल्कुल अलग हैं समीकरण


पिछले चुनाव में ये तिकड़ी काफी चर्चा में रही थी. 2017 में इस तिकड़ी ने ही बीजेपी को 99 सीटों पर रोक दिया था, लिहाजा तीनों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें हैं. हालांकि, अब समीकरण काफी बदल चुके हैं. इस बार हार्दिक और अल्पेश दोनों बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. जिग्नेश कांग्रेस उम्मीदवार हैं.


हार्दिक पटेल पहुंच पाएंगे विधानसभा?


पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल ने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने हार्दिक को उनके गृह नगर की विरमगाम सीट से मैदान में उतारा. इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 2017 में यहां से कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड़ ने बीजेपी के डॉक्टर तेजश्रीबेन दिलीप कुमार पटेल को 6,548 वोटों से हराया था. इस बार हार्दिक का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक लाखाभाई भरवाड़ से है. 


अल्पेश ठाकोर फिर बनेंगे विधायक?


अल्पेश ठाकोर ओबीसी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. पांच साल पहले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में अल्पेश ठाकोर कांग्रेस उम्मीदवार थे. इस बार वह बीजेपी का झंडा लेकर चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने अल्पेश को गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. अल्पेश का मुकाबला कांग्रेस के हिमांशु पटेल और आम आदमी पार्टी के देवेंद्र पटेल से है. गांधीनगर दक्षिण सीट पर बीजेपी का पिछले दो दशकों से कब्जा है. हालांकि, इसके बाद भी रुझानों में अल्पेश ठाकोर पीछे चल रहे हैं. 


जिग्नेश मेवानी का क्या होगा भविष्य?


गुजरात में दलितों के बड़े नेताओं में अपना दर्ज कराने वाले जिग्नेश मेवानी इस बार कांग्रेस के टिकट पर वडगाम सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक मणिलाल वाघेला से है. इस सीट पर AAP और AIMIM के प्रत्याशी भी मैदान में हैं. रुझानों में जिग्नेश पीछे चल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Elections 2022: गुजरात की तिकड़ी हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश... कैसे हुईं इनकी राहें जुदा?