Gujarat Results 2022: गुजरात में इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण, पीएम मोदी से मांगा गया समय
Gujarat Results 2022: गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने नए सीएम की ताजपोशी की तारीख का एलान कर दिया है.

Gujarat New CM Oath Ceremony Schedule: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के अनुसार, बीजेपी अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रचने जा रही है. पार्टी कार्यालय 'कमलम' में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा है. ढोल-नगांड़ों के साथ कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, गुजरात में बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. बीजेपी की योजना है कि इसी सप्ताह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए और तुरंत सीएम भूपेंद्रभाई पटेल की फिर से ताजपोशी कर दी जाए. जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया गया है.
12 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ताजपोशी की तारीख का एलान कर दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. कार्यक्रम कहां आयोजित किया जाएगा, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
पूर्व सीएम रुपाणी ने जताई खुशी
बीजेपी के प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "प्रदेश की जनता को और किसी पर भरोसा नहीं है. जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर अपना प्यार लुटाया है. जिस तरीके से 150 से ज्यादा सीटें बीजेपी के पक्ष में आ रही हैं, इसका सीधा अर्थ यह है कि लोगों में पार्टी के प्रति सद्भावना है और पूरा भरोसा है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया, जनता नें उन्हें (विपक्ष) मतदान के जरिये जवाब दे दिया है."
हार्दिक पटेल ने की पीएम मोदी की तारीफ
वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने जीत दर्ज कर ली है. चुनाव अभियान के दौरान यह सीट काफी चर्चा में थी. चुनाव जीतने के बाद, हार्दिक पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को धन्यवाद कहा. इसके अलावा, उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह की भी जमकर तारीफ की और धन्यवाद दिया.
AAP ने कांग्रेस को डुबोया?
गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ उतरी थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में खूब पसीना बहाया. उनकी मेहनत रंग भी लाई. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है. 'आप' को भले ही सिर्फ 5 सीटें मिल रही हों लेकिन 12.09 फीसदी लोगों ने केजरीवाल पर भरोसा जताया है. पिछले चुनाव से इस चुनाव की तुलना करें तो साफ पता चलता है कि कांग्रेस का एक बड़ा वोटवर्ग केजरीवाल के साथ चला गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

