Gujarat Election Result 2022: गुजरात में बीजेपी ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. इस रिकॉर्ड जीत में मुस्लिमों ने काफी अहम भूमिका निभाई, जबकि बीजेपी ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को चुनाव में नहीं उतारा था.
कई मुस्लिम बहुसंख्यक इलाकों में बीजेपी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते हुए कई सीटें जीतीं तो कई पर काफी आगे चल रही है. बीजेपी मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र की 17 में से 12 सीटों पर आगे चल रही और कई जीत चुकी है. कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर सिमट गई. ऐतिहासिक रूप से इनमें से अधिकतर सीटें कांग्रेस के गढ़ रहे हैं.
यहां कांग्रेस हारी चुनाव
गुजरात की दरियापुर विधानसभी सीट से बीजेपी के कौशिकभाई सुखलाल जैन ‘कौशिक जैन’ (Kaushikbhai Sukhlal Jain ‘Kaushik Jain’) ने कांग्रेस के ग्यासुद्दीन हबीबुद्दीन शेख (Gyasuddin Habibuddeen Shaikh) को चुनावी मैदान में हरा दिया है. यह सीट कांग्रेस के पास पिछले 10 साल से थी. कौशिक जैन ने हबीबुद्दीन शेख को 5,243 वोटों से हरा दिया है. वहीं पहली बार गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को मुस्लिम बहुल की 16 सीटों में से किसी पर भी जीत नहीं मिली.
किसने काटे वोट
कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने का एक कारण असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी है. एआईआईएम ने दो गैर-मुस्लिमों सहित 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे. पार्टी ने बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई को लेकर विरोध किया था. बीजेपी की गुजरात सरकार ने दोषियो को स्वतंत्रता दिवस पर रिहा कर दिया था. इनको जेल से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी गोधरा से चुनाव जीत गए. बता दें कि गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिल गया और वो एक बार सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें-नरेंद्र मोदी के सीएम रहते बीजेपी ने बनाया था जीत का रिकॉर्ड, इस बार 'बुरी' तरह टूटा; आंकड़े देखिए