Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. अब तक रुझानों में बीजेपी (BJP) को रिकॉर्ड तोड़ जीत मिलती नजर आ रही है और पार्टी 158 सीटों पर आगे है. कांग्रेस (Congress) केवल 16 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आप (AAP) 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी जोर लगाया था. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आप और एआईएमआईएम ने कांग्रेस के वोट में सेंध लगाई है जिससे बीजेपी को फायदा मिला है. 


गुजरात चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि ये सच है कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी चुनाव के दौरान कांग्रेस के वोट कटने के कारणों में से एक थे. कमियों का विश्लेषण करने के लिए हम जल्द ही बैठक करेंगे. मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेगी. 


कांग्रेस की स्थिति हुई खराब


गुजरात में अब तक रुझानों में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस के लिए स्थिति बेहद खराब दिख रही है. पिछले चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 20 से भी कम सीटों पर सिमटती दिख रही है. आप और एआईएमआईएम को कांग्रेस का वोटकटवा कहा जा रहा है. आम आदमी पार्टी को गुजरात में अब तक 12.80 प्रतिशत वोट मिल चुके हैं और पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी 0.29 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं जिसे कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए नुकसान माना जा रहा है.


बीजेपी ने कहा- हम अपने दम पर जीते


हालांकि, आप और एआईएमआईएम के कारण बीजेपी (BJP) को फायदा मिलने की चर्चाओं को बीजेपी नेताओं ने खारिज कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी को जो बंपर जीत मिल रही है वो गुजरात में किए गए कामों के कारण मिल रही है. पीएम मोदी और भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में काफी विकास किया है इसलिए जनता ने एक बार फिर बीजेपी को चुना है. हम अपने दम पर जीत रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


HP Result 2022: हिमाचल में समर्थन के जुगाड़ में बीजेपी, फडणवीस ने निर्दलीय से की मुलाकात, कांग्रेस बेचैन