Gujarat Results 2022: गुजरात फतह के लिए मोदी-शाह ने की कितनी मेहनत, कहां-कहां की रैलियां?
AAP के आक्रामक चुनाव प्रचार के कारण इस बार बीजेपी को गुजरात में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. रिपोर्ट्स की मानें तो अकेले प्रधानमंत्री ने गुजरात में 39 रैलियां कीं और 134 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया.
Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आज (8 दिसंबर) शाम तक स्पष्ट हो जाएंगे. राज्य की 182 सीटों पर एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. वहीं, 5 दिसंबर को वोटिंग के बाद एग्जिट पोल सामने आए, जिसमें बीजेपी को राज्य में भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर गुजरात में बड़ी जीत हासिल करेगी.
वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के भी पूरी सक्रियता से मैदान में होने के कारण कुछ जानकारों ने गुजरात का मुकाबला त्रिकोणीय होने की भविष्यवाणी की है. हालांकि, एग्जिट पोल इससे उलट रहे. एग्जिट पोल के हिसाब से 'आप' को 20 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.
'आप' ने किया पीएम और शाह को मजबूर!
माना जा रहा है कि AAP के आक्रामक चुनाव प्रचार के कारण, इस बार बीजेपी को गुजरात में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्र के 10 से ज्यादा मंत्री, चार मुख्यमंत्री, तीन राज्यों के उप-मुख्यमंत्री और अलग-अलग राज्यों के 50 से ज्यादा मंत्रियों ने खूब सभाएं कीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अकेले प्रधानमंत्री ने गुजरात में 39 रैलियां कीं और 134 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया. पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात चुनाव में पूरी ताकत झोंकी. शाह ने 23 रैलियों के जरिए 108 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया.
पीएम मोदी ने कहां-कहां रैलियां कीं?
पीएम मोदी ने गांधीनगर जिले में 5 रैलियां की. इसके अलावा, उन्होंने छोटा उदयपुर जिले में 3, साबरकांठा में 3, बनासकांठा में 9, पाटन में 4, आणंद में 7, अहमदाबाद में 21, भरूच में 5, खेड़ा में 7, सूरत में 16, बनासकांठा में 9, अरवल्ली में 3, महेसाणा में 7, दाहोद में 6, वडोदरा में 2, भावनगर में 7, सुरेंद्रनगर में 5, नवसारी में 4, वलसाड में 5, जूनागढ़ में 5, राजकोट में 8 और जामनगर में 5 रैलियां कीं.
अमित शाह ने कहां-कहां रैलियां कीं?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने द्वारका में 3 रैलियां की. इसके अलावा, उन्होंने गिर सोमनाथ में 4, जूनागढ़ में 5, कच्छ में 6, तापी में 2, नर्मदा में 2, आणंद में 2, बनासकांठा में 9, अहमदाबाद में 21, राजकोट में 8, सुरेंद्रनगर में 5, सूरत में 16, मेहसाणा में 7, वडोदरा में 2, अरवल्ली में 3, पंचमहल में 5 और गांधीनगर में 5 रैलियां कीं.
यहां एक से ज्यादा बार गए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 39 रैलियां कीं और दो रोड शो भी किए. उन्होंने एक रोड शो के जरिये तो 50 किलोमीटर लंबा सफर तय किया. प्रधानमंत्री मोदी कुछ जिलों में एक से ज्यादा बार भी गए. उनके सबसे ज्यादा कार्यक्रम अहमदाबाद में हुए. यहां कुल 21 सीटें हैं. पिछली बार इनमें से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, इसलिए पीएम मोदी 6 बार अहमदाबाद पहुंचे. इसके अलावा, पीएम मोदी तीन बार सूरत जिले में पहुंचे. यहां 16 सीटें हैं. पीएम ने गांधीनगर, बनासकांठा और मेहसाणा में तीन-तीन कार्यक्रम किए.
पीएम मोदी की तरह ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात में पूरी ताकत झोंकी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह ने 23 रैलियों के जरिए 108 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया. शाह उन जिलों में भी पहुंचे, जहां पीएम मोदी नहीं जा पाए थे. शाह का सबसे ज्यादा फोकस अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में रहा. वह इन जिलों में एक से ज्यादा बार पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Gujarat Results 2022 Live Streaming: ABP लाइव से जुड़कर यहां देखें गुजरात चुनाव के सबसे सटीक नतीजे