नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. रिवाबा ने रविवार को गुजरात के जामनगर में बीजेपी की सदस्यता ली. रिवाबा करणी सेना की महिला शाखा की अध्यक्ष भी हैं.





बीजेपी में शामिल होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे लिए प्रेरणा हैं और उन्हीं की वजह से मैंने बीजेपी की सदस्यता ली है.'' रिवाबा जडेजा ने कहा कि ''मेरा विश्वास है कि बीजेपी में रहकर मैं न केवल अपने समुदाय बल्कि देश के लिए भी सर्वश्रेष्ठ कर सकती हूं.''


रिवाबा ने जामनगर में गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालडू और सांसद पूनम मदाम की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की. बता दें कि उनके आने से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा हो सकता है.


अमित शाह को एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या किसने बताई- कांग्रेस


यह भी देखें