गांधीनगर/नई दिल्ली: गुजरात में आज तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल के लिए राज्यसभा पहुंचने की राह में कई मुश्किलें नज़र आ रही हैं. इसी बीच कांग्रेस की उम्मीदों उस वक्त और झटका लगा जब कांग्रेस के दो विधायकों ने वोटिंग के बाद कहा कि उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है.
कांग्रेस के दो विधायकों राघव जी पटेल और धर्मेंद्र जडेजा ने वोटिंग बाद बताया कि दोनों ने बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत के लिए वोट किया है. राघवजी पटेल ने कहा, ''मैंने बलवंत सिंह राजपूत के लिए वोट किया है. मैं राजनीति में रहना चाहता हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं. गुजरात में बस दो पार्टियां हैं- बीजेपी और कांग्रेस. अगर मैं कांग्रेस के साथ नहीं हूं तो आपको समझ जाना चाहिए कि मैं किसके साथ हूं.''
वहीं धर्मेंद्र जडेजा ने कहा, ''सालों से कांग्रेस हमारी बात नहीं सुन रही है. हमने बलवंत सिंह राजपूत के लिए वोट किया है.''
आपको बता दें कि ये दोनों विधायक शंकर सिंह वाघेला ग्रुप के हैं. कुछ समय पहले ही वाघेला ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आज वाघेला ने भी वोटिंग के दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. वाघेला ने वोटिंग के बाद कहा, ''मैंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया. जब कांग्रेस जीतने वाली ही नहीं है तो उन्हें वोट देने का मतलब नहीं था.”
गुजरात में क्या है राज्यसभा चुनाव का गणित
गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर आए बलवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल इकलौते उम्मीदवार हैं.
गुजरात के विधायकों का गणित
गुजरात विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं. 6 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद अब विधानसभा में 176 विधायक बचे हैं. इनमें बीजेपी के 121 और कांग्रेस के 51 विधायक हैं. जीत के लिए हरेक उम्मीदवार को कम से कम 45 विधायकों के वोट चाहिए. बीजेपी विधायकों की संख्या के मद्देनज़र अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत तय है. वहीं, बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार बलवंत सिंह के पास उनकी पार्टी आंकड़ों के हिसाब से सिर्फ 31 वोट हैं, लेकिन बीजेपी बाहरी विधायकों के वोट झटकने की उम्मीद में बलवंत की जीत का दावा कर रही है.
शाम 7 बजे तक आएंगे नतीजे
कुल मिलाकर अहमद पटेल राज्यसभा पहुंचेंगे या नहीं, ये सवाल बेहद दिलचस्प हो गया है. जिसका जवाब आज शाम तक सबके सामने आ जाएगा.