गुजरात: सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के पार पहुंचा, अलर्ट जारी
एसएसएनएनएल की ओर से रविवार रात जारी बाढ़ की चेतावनी में नर्मदा, वडोदरा और भरूच जिलों में नदी के किनारे रह रहे ग्रामीणों के साथ ही अधिकारियों से भी नदी में पानी के बहाव को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है.
![गुजरात: सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के पार पहुंचा, अलर्ट जारी Gujarat Sardar Sarovar Dam water level crossed 136 meters alert issued गुजरात: सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के पार पहुंचा, अलर्ट जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/09205405/Sardar-Sarovar-Dam-GettyImages-90528926.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात में भारी बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के पार पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों के लिये चेतावनी जारी की है. बांध में इससे पहले 2017 में जलस्तर 138 मीटर तक पहुंचा था. जलस्तर अभी 136.21 मीटर है और अधिकारियों ने इस बांध के 30 गेटों में से 23 गेट खोल दिये हैं.
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के नियंत्रण कक्ष ने सूचित किया कि बांध में 6.47 लाख क्यूसेक पानी आया जिसमें से 6.16 लाख क्यूसेक पानी को बांध के 30 में से 23 गेट खोल कर नदी में छोड़ा जा रहा है.
एसएसएनएनएल की ओर से रविवार रात जारी बाढ़ की चेतावनी में नर्मदा, वडोदरा और भरूच जिलों में नदी के किनारे रह रहे ग्रामीणों के साथ ही अधिकारियों से भी नदी में पानी के बहाव को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि इसके तटबंध तोड़ने की आशंका बनी हुई है.
राज्य सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक सरदार सरोवर बांध में पानी लगभग 91 फीसद बढ़ चुका है.
नर्मदा के जिला कलेक्टर आई के पटेल ने सोमवार को एक आदेश जारी कर जिले के अधिकारियों को सतर्क रहने और बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने को कहा है.
विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात में वार्षिक वर्षा औसत की 109.99 फीसद बारिश हो चुकी है. राज्य के 33 में से 22 जिलों में 100 फीसद बारिश हो चुकी है.
जबरन एलओसी पर भेजने और तनाव बढ़ाने पर PoK में पाक सेना और सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
बड़ी बहस: जेल से रिहा हुआ आतंकी मसूद अजहर, पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी आतंक-परस्ती | सीधा सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)