नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे. ट्रंप के दौरे से पहले गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद साबरमती आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आश्रम के हर कोने को महफूज बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में 50 लाख लोग डोनल्ड ट्रंप का स्वागत करेंगे.


साबरमती रिवरफ्रंट भी देखेंगे ट्रंप


अहमदाबाद में डोनल्ड ट्रंप के दौरे की भव्य तैयारी की जा रही है. डोनल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में कार्यक्रम करेंगे. इसके बाद डोनल्ड ट्रंप साबरमती रिवरफ्रंट भी देखेंगे.


पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हूं- डोनल्ड ट्रंप


डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. ट्रंप पीएम मोदी के आमंत्रण पर 24-25 फरवरी के दो दिवसीय भारत दौरे पर होंगे. दोनों देश मतभेदों का समाधान करने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं.


व्हाइट हाउस की तरफ से ट्रंप की भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद ट्रंप ने कहा,‘‘ वह (मोदी) बहुत भद्र पुरुष हैं और मैं भारत जाने को उत्सुक हूं. हम इस माह के अंत में जाएंगे.’’


इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध न केवल हमारे नागरिकों के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए बेहतर होंगे.’’ मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका लोकतंत्र तथा बहुलतावाद के प्रति साझी प्रतिबद्धता रखते हैं और दोनों देश व्यापक मुद्दों पर करीबी सहयोग कर रहे हैं.





2019 में दोनों नेताओं ने चार बार मुलाकात की


गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में मोदी और ट्रंप के बीच मित्रवत संबंध रहे हैं. ह्यूस्टन में 50 हजार भारतीयों के समक्ष संयुक्त ऐतिहासिक संबोधन सहित 2019 में दोनों नेताओं ने चार बार मुलाकात की थी. इसके अलावा इस साल अब तक दोनों दो बार फोन पर बातचीत कर चुके हैं जिसमें एक बातचीत गत सप्ताहांत हुई थी.


यह भी पढ़ें-


Corona Virus UPDATE: चीन में कल 242 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 1300 के पार पहुंची


Guinness World Records: जापान के चितेत्सु वतनाबे बने सबसे उम्रदराज जीवित पुरुष, उम्र है 112 साल 344 दिन

फरवरी 24-25 को भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दिल्ली के साथ अहमदाबाद का भी करेंगे दौरा