Drugs Seized From Gujarat: गुजरात में पिछले एक सप्ताह में 2180 करोड़ की कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई. गुजरात ATS, डीआरआई ओर कस्टम के जॉइंट ऑपरेशन में ये ड्रग्स पकड़ी गई थी. पिछले एक सप्ताह में 436 किलो ड्रग्स अलर-अलग रेड में पकड़ी गई. गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि आज गुजरात के पीपावाव पोर्ट पर एक कंटेनर में 395 किलो यान (सुतली) मिली है, जिसमें 80-90 किलो ड्रग्स सुतली में लगाया गया था. यान में हेरोइन का डेरिवेटिव पकड़ा गया है.


गुजरात के डीजीपी ने कहा कि एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक ऑपरेशन में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास, 'अल हज' नाम की एक नाव 9 पाकिस्तानियों के साथ पकड़ी है. इससे 56 किलो हेरोइन बरामद किया गया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है. डीजीपी के मुताबिक इस सिलसिले में एक टीम दिल्ली भेजी गई है. मुजफ्फरनगर से 35 किलो हेरोइन जब्त की गई. इसके अलावा एसिटिक एनहाइड्राइड के बैरल भी मिले हैं. 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह एटीएस-एनसीबी का संयुक्त अभियान था.


गुजरात के डीजीपी के मुताबिक दो आरोपियों को गुजरात एटीएस द्वारा यहां लाया गया है और अन्य 2 से एनसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है. इसके आधार पर शाहीन बाग (दिल्ली) में एक और जब्ती की गई, जहां 50 किलो हेरोइन और कुछ अन्य पाउडर मिला है, जिसमें 30 लाख रुपये भी मिले हैं. कांडला बंदरगाह पर दो दिन पहले एक कंटेनर से 205 किलो हेरोइन जब्त की गई थी. यह एटीएस-डीआरआई का संयुक्त अभियान था. आगे की जांच डीआरआई कर रही है. उन्होंने मुख्य आरोपी जोबन सिंह को तरनतारन से पकड़ लिया है. रिमांड पर लिए जाने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः


International Drugs Syndicate: 'दुबई में बैठकर दिल्ली के शाहीन बाग भेजी 50 किलो हेरोइन', NCB को मास्टरमाइंड की तलाश


Pakistani Drone:अमृतसर में पाकिस्तानी साजिश नाकाम, पकड़ा गया 'मेड इन चाइना' का ड्रोन