गुजरात: कांडला पोर्ट पर रोका गया चीन से कराची जा रहा जहाज, कस्टम विभाग कर रहा है जांच
कराची जा रहे चीन के CUIYUN जहाज को रोक दिया गया है.कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जहाज को कांडला पोर्ट पर रोका है.
कांडला: गुजरात के कांडला पोर्ट चीन से कराची जा रहे जहाज को रोक दिया गया है. कस्टम विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये जहाज पहले चीन से कांडला और कांडला से कराची जा रहा था. जहाज का नाम CUIYUN है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध कारणों की वजह से जहाज को रोका गया है. जहाज में 22 क्रु मेंबर मौजूद हैं. चीन के CUIYUN जहाज को कांडला पोर्ट के 15 नंबर जेटी पर रोका गया है. फिलहाल कस्टम विभाग के अधिकारी जहाज में छानबीन कर रहे हैं.
जहाज को रोके जाने के कारण उसमें मौजूद क्रु मेंबर्स को भी बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हे सूचना मिली है कि चीन से गुजरात और फिर कराची जा रहे जहाज में संदिग्ध तरीके से कुछ समान ले जाया जा रहा है. फिलहाल इस बात की पुष्टी नहीं हुई है. जांच के बाद ही सच सामने आएगा.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: शालीमार बाग में कारोबारी ने दो बच्चों की हत्या के बाद मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या की