अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को राज्य सरकार ने दावा किया कि यहां हालात सुधर रहे हैं और मृत्युदर गिरकर 1.5 प्रतिशत रह गई है. उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने गांधी नगर में पत्रकारों से कहा कि मार्च-अप्रैल में मृत्युदर 6.5 प्रतिशत थी, जो गिरकर 1.5 प्रतिशत रह गई है.


50 की जगह अब हो रही है 15 लोगों की मौत
पटेल ने कहा, ''पहले जहां एक दिन में 50 लोगों की मौत हो रही थी, अब प्रतिदिन 15 लोगों की जान जा रही है. पटेल ने यह भी कहा कि मामलों के दोगुने होने की अवधि में सुधार हुआ है.''


गुजरात में बुधवार को संक्रमण के 925 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 44,648 हो गई है. इसके अलावा 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,081 तक पहुंच गई है.


अब नौ दिन के बजाय 32 दिन में दोगुने हो रहे हैं मामले
नितिन पटेल ने कहा, 'पहले बड़ी तेजी से संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. एक समय ऐसा भी था जब नौ दिन के भीतर ही मामलों की संख्या दोगुनी हो रही थी. सरकार के एहतियाती कदमों से अब यह अवधि 32 दिन हो गई है.'


पटेल ने कहा कि गुजरात में रोगियों के ठीक होने की दर में भी तेजी से सुधार हुआ है.उन्होंने कहा कि पहले ठीक होने की दर 30 प्रतिशत थी, जो अब 70 प्रतिशत हो गई है. अब तक कुल 30,550 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के रोगियों के इलाज के लिये अस्पतालों में 42,051 बिस्तर हैं.



बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 157 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 20173 हुए

दुनियाभर में कोरोना महामारी काबू से बाहर, 24 घंटे में आए 2.32 लाख नए मामले, अबतक 5.86 लाख लोगों की मौत