Lord Hanuman Murals Controversy: स्वामीनारायण संप्रदाय ने सालंगपुर शहर में एक मंदिर में भगवान हनुमान की विशाल मूर्ति के शीर्ष पर स्थापित विवादास्पद चित्रों (दीवार पर उकेरी हुई तस्वीर) को हटाने की बात कही है. ऐसा तब कहा गया जब हिंदू धार्मिक नेताओं से इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. 


दरअसल बोटाद जिले (गुजरात) के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के कुछ भित्ति चित्रों में भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के भक्त के रूप में दिखाया गया है. कुछ महीने पहले मंदिर प्रबंधन ने परिसर में भगवान हनुमान की 54 फीट की मूर्ति स्थापित की थी. इसके चबूतरे की दीवार भित्तिचित्रों से ढकी हुई है. एक भित्तिचित्र में भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने टेकते हुए दिखाया गया है. सहजानंद स्वामी को स्वामीनारायण संप्रदाय में भगवान माना जाता है. 


एक अन्य चित्र में भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के माता-पिता के सामने हाथ जोड़े खड़े दिखाया गया है. इस पर हिंदू धार्मिक नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. वे लगभग एक सप्ताह से इन भित्ति चित्रों को हटाने की मांग कर रहे थे और उन्होंने ऐसा न करने पर कार्रवाई की धमकी दी थी. 


मुख्यमंत्री की साथ हुई बैठक


समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोमवार को संप्रदाय के कुछ प्रमुख नेताओं ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की. विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार शाम को शिवानंद आश्रम में एक बैठक आयोजित की, जिसमें चैतन्य शंभू महाराज सहित संप्रदाय के विभिन्न हिंदू संतों और प्रमुख नेताओं ने भाग लिया. 


इस बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भित्तिचित्रों को मंदिर प्रबंधन मंगलवार सूर्योदय से पहले हटा देगा. बैठक के बाद शिवानंद आश्रम के स्वामी परमात्मानंद सरस्वती ने कहा कि विवादास्पद भित्ति चित्र मंगलवार को सूर्योदय से पहले हटा दिए जाएंगे. 


इंडियन एक्सप्रेस ने इस बैठक में शामिल होने वाले चैतन्य शंभू महाराज से बात की है. वह विश्व हिंदू परिषद के सदस्य हैं. चैतन्य शंभू महाराज ने बताया, ''वरिष्ठ हिंदू धार्मिक नेताओं और सालंगपुर स्वामीनारायण मंदिर के प्रमुख विवेक स्वामीजी सहित वडताल धाम के अलग-अलग नेताओं के बीच सद्भावना बैठक शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई.कल सूर्योदय से पहले भित्तिचित्रों को हटाने का संकल्प लिया गया है.''


(इनपुट पीटीआई से)


ये भी पढ़ें:


खेतों का दौरा, बाजरा रंगोली, लाइव कुकिंग... G20 में आने वाले नेताओं की पत्नियों के लिए हुए ये खास इंतजाम