इस बार खास अंदाज में मनाई जाएगी मकर संक्रांति, पतंग के जरिए दिए जा रहे संदेश
पक्षियों को पतंग से बचाने के लिए गुजरात के सूरत में एक फैशन डिजाइनिंग संस्थान के छात्रों ने एक अलग तरह की पतंग डिजाइन की है. पतंगबाजी के दौरान पक्षियों को चोट न पहुंचे इसके लिए अलग पतंगों को डिज़ाइन किया है.
आज देशभर में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है. कल 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति मनाई जाएगी. देश के ज्यादातर राज्यों में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने का प्रचलन है. इस दिन युवा से लेकर बड़े तक पतंग उड़ाकर त्योहार को मनाते हैं. वहीं गुजरात में मकर संक्रांति को खास अंदाज में मनाया जा रहा है.
दरअसल सूरत में एक फैशन डिजाइनिंग संस्थान के छात्र इस बार पक्षियों को बचाते हुए मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने की अपील कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि पतंग के कारण कई बार ज्यादातर पक्षी घायल हो जाते हैं. वहीं इस बार उन्होंने उल्लू और चील की तस्वीरें लेकर पतंग बनाई हैं. जिनसे पक्षी डरते हैं और इससे दूर रहेंगे.
Gujarat: Students of a fashion designing institute in Surat make kites carrying images of owl &eagle. "My research shows that birds fear owl & eagle & stay away from red colour & the smell of garlic & peppermint," a faculty member of Institute of Designing & Technology said y'day pic.twitter.com/5LYSjpp4U3
— ANI (@ANI) January 12, 2021
इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के एक सदस्य ने कहा, "मेरे शोध से पता चलता है कि ज्यादातर पक्षी, उल्लू और चील से डरते हैं. इसके साथ ही लाल रंग, लहसुन और पुदीने की गंध से दूर रहते हैं."
In order to ensure that birds don't get hurt during kite flying on the occasion of #Uttarayan, we designed these kites, using red ink, images of owl & eagle & the paste of garlic & peppermint: Aarushi Upreti, faculty member of Institute of Designing & Technology, Surat https://t.co/yNONcvGu5p
— ANI (@ANI) January 12, 2021
वहीं फैशन डिजाइनिंग संस्थान के छात्र का कहना है कि 'मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान पक्षियों को चोट न पहुंचे इसके लिए हमने इन पतंगों को डिज़ाइन किया है. इसमें लाल स्याही की मदद से उल्लू और चील के चित्र बनाए गए हैं और लहसुन और पुदीना का पेस्ट लगाया गया है.'
Gujarat: Ahead of Uttarayan, a couple in Surat makes a kite-shaped art using 5-kg wheat with a message to observe COVID appropriate behaviour.
"Through this art, we urge people to maintain social distancing & wear mask while celebrating the festival," says Kusum Jadav. (12.01) pic.twitter.com/z2nnbTVjzg — ANI (@ANI) January 12, 2021
गुजरात के एक और दंपति ने मकर संक्रांति के मौके पर कोरोना महामारी को लेकर खास अंदाज में संदेश दिया है. इस दंपति ने 5 किलो गेहूं का उपयोग करके पतंग के आकार की रंगोली बनाई है. जिसमें कोरोना काल में सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया है. दंपति का कहना है कि 'इस कला के माध्यम से हम लोगों से त्यौहार को मनाते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील करते हैं.'
इसे भी पढ़ेंः Republic Day: बांग्लादेश सेना की 122 सदस्य की टुकड़ी दिल्ली पहुंची, गणतंत्र दिवस परेड में लेगी हिस्सा
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चीन को ठहराया कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार