Gujarat News: गुजरात में AAP के 5 प्रत्याशी जीतने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई थी. उन्होंने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए भविष्य और भी अच्छा होने का दावा किया था. हालांकि, अब केजरीवाल के लिए अपने 5 विधायकों को सुरक्षित रखने की बड़ी चुनौती है. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल की पार्टी के 3 विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. 


रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के 3 विधायक और इतने ही निर्दलीय विधायक अब बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में ये सभी 6 विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. वाघोडिया से निर्दलीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला, बायड़ से निर्दलीय विधायक धवलसिंह जाला और धनेरा सीट से निर्दलीय विधायक मावजीभाई देसाई ने पहले ही बीजेपी का समर्थन करने की बात कही थी. ये तीनों बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय जीते हैं. 


AAP विधायक ने की पीएम मोदी की तारीफ


विसवादार सीट से आप विधायक भूपत भयाणी ने भी बीजेपी में जाने के संकेत दिए हैं. भयाणी ने कहना है कि अपने समर्थकों से परामर्श करके वह इस विषय पर फैसला लेंगे. आप विधायक ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें देश का बेटा बताया. उन्होंने कहा, "मेरे मन में नरेंद्र भाई के लिए बहुत गौरव है." बता दें कि भूपत इससे पहले बीजेपी में थे, चुनाव से ठीक पहले ही उन्होंने AAP ज्वाइन की थी. 


इटालिया ने इन खबरों का खंडन किया


बोताड सीट से आप विधायक उमेश मकवाना और गरियाधर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक सुधीर वघानी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, टीओआई से बात करते हुए आप विधायक मकवाना ने इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि AAP के पांच विधायकों में से कोई भी कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा. AAP के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भी ऐसी खबर को सिर्फ अफवाह बताया है. 


केजरीवाल ने खूब बहाया था पसीना


बता दें कि गुजरात फतह करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव प्रचार में उन्होंने जमकर पसीना बहाया था. उन्होंने कई रोड शो किए थे. चुनाव के एक दिन पहले तक वह दावा कर रहे थे कि गुजरात में उन्हें पूर्ण बहुमत मिल रहा है, हालांकि परिणाम आए तो उन्हें केवल पांच सीटें मिलीं.


ये भी पढ़ें- गुजरात: आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकती है जगह, देखें पूरी लिस्ट