Gujarat Election 2022 Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) के एग्जिट पोल के नतीजों में AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है. ओवैसी ने राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से केवल 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी विरोधी दल ओवैसी पर 'वोटकटवा' (वोट काटने वाला) होने का आरोप लगाते रहे हैं. अब एग्जिट पोल में इसे लेकर भी नतीजे आए हैं.  


गुजरात विधानसभा चुनाव संबंधी टाइम्स नाउ नवभारत एग्जिट पोल के मुताबिक, जनता से सवाल किया गया था कि 'गुजरात में ओवैसी की पार्टी कितना बड़ा फैक्टर बनी?' जवाब देने के लिए चार विकल्प (वोटकटवा, मुस्लिम वोट हासिल किया, संगठन खड़ा हो रहा, कह नहीं सकते) दिए गए थे. महज 12 फीसदी लोगों ने कहा कि ओवैसी का संगठन खड़ा हो रहा है.


गुजरात में ओवैसी की पार्टी कितना बड़ा फैक्टर?
सोर्स- टाइम्स नाउ नवभारत एक्जिट पोल



  • वोटकटवा - 30%

  • मुस्लिम वोट हासिल किया- 22%

  • संगठन खड़ा हो रहा- 12%

  • कह नहीं सकते- 36%


22 फीसदी लोग मानते हैं ओवैसी को मुस्लिम वोट मिला


इस एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सबसे ज्यादा 36 फीसदी लोगों ने कन्फ्यूजन की स्थिति दिखाई है, यानी 'कह नहीं सकते'. दूसरे नंबर पर 30 फीसदी लोगों ने ओवैसी को 'वोटकटवा' करार दिया. 22 फीसदी ने कहा कि ओवैसी की पार्टी ने मुस्लिम वोट हासिल किया और महज 12 फीसदी मानते हैं कि उनका संगठन खड़ा हो रहा है. 


वोटकटवा के सवाल पर ओवैसी क्या कहते हैं?


एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को चुनाव से इतर भी अक्सर ऐसे सवालों से जूझते हुए देखा जाता है कि क्या वह बीजेपी की 'बी टीम' हैं? हाल के कई मीडिया इंटरव्यू में ओवैसी ने ऐसे सवालों का जवाब दिया है. ओवैसी कहते हैं कि गुजरात में अब से पहले वह चुनाव लड़ने नहीं आए तो कांग्रेस, बीजेपी को क्यों नहीं हरा सकी?


गुजरात में किसको कितनी सीटें?


एबीपी न्यूज सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से लेकर 140 सीटें तक मिल सकती हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 31 से 43 सीटें तक मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी की झोली में तीन से 11 सीटें तक आ सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें तक जा सकती हैं. बता दें कि तस्वीर 8 दिसंबर को मतगणना वाले दिन साफ हो जाएगी. 8 दिसंबर गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना भी की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Gujarat Exit Poll 2022: किस पार्टी को गुजरात में कितनी सीटें? जानिए क्या कहते हैं एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े