Gujarat Amit Shah To Visit Gandhinagar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री गांधीनगर (Gandhinagar) में आईआरएमए (IRMA) के 46वें दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) को संबोधित भी करेंगे. साथ ही वो गांधीनगर नगर निगम की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. शुक्रवार से गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 11 जून को दीव में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गांधीनगर में IRMA के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वो गांधीनगर और साणंद में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी की थी.


गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम



  • सुबह 11 बजे IRMA कैंपस, आणंद में इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल मैनेजमेंट आणंद (IRMA) के 41वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे        

  • दोपहर 3 बजे महात्मा मंदिर, गांधीनगर में गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण और महानगरपालिका के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

  • शाम 5 बजे साणंद, (गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र) में शैला तालाब के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे.


पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता


इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव शामिल हुए. बैठक के दौरान अमित शाह ने महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामलों की जल्द जांच और अपराधियों को समयबद्ध तरीके से कड़ी सजा दिलाने की बात कही. 


पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का मकसद?


दीव केंद्र और राज्यों के साथ-साथ अंतर-राज्यीय मसलों को नियमित रूप से बैठक और खुली बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए क्षेत्रीय परिषदों का विचार बनाया गया था. जिसमें सीमा, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों जैसे सड़क, परिवहन, उद्योग, पानी और बिजली से संबंधित विषय शामिल हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने सेवामुक्त युद्धपोत आईएनएस (INS ) खुकरी में खुखरी मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन भी किया.


ये भी पढ़ें:


Know BJP: 'बीजेपी को जानो' पहल के तहत JP Nadda ने 13 दूतों से की मुलाकात, कहा- पार्टी वोट बैंक की राजनीति में नहीं करती विश्वास


Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर