नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में सियासी पारा चरम पर है और राजनीति के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी, मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साध रहे हैं और मोदी गुजराती में भाषण देकर व ताबड़तोड़ रैलियां करके जनमत को बीजेपी के पक्ष में मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.


लोकनीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर एबीपी न्यूज़ ने एक सर्वे किया है जिसके मुताबिक दलित, आदिवासी और पटेल कांग्रेस के साथ दिखाई दे रहे हैं जबकि सवर्ण और कोली बीजेपी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.


गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: जीएसटी से गुजरात के कारोबारी संतुष्ट नहीं


कौन सी जाति किसके साथ?


पटेल- बीजेपी से 2 फीसदी ज्यादा कांग्रेस के साथ
सवर्ण- कांग्रेस से 26 फीसदी ज्यादा बीजेपी के साथ
कोली- कांग्रेस से 26 फीसदी ज्यादा बीजेपी के साथ
दलित- बीजेपी से 18 फीसदी ज्यादा कांग्रेस के साथ
आदिवासी- बीजेपी से 18 फीसदी ज्यादा कांग्रेस के साथ


खास बातें-


- दो दशक से बीजेपी का वोटर रहा पटेल समाज कांग्रेस के साथ जाता दिखाई दे रहा है.
- कोली वोटर कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी के साथ जाता दिखाई दे रहा है.
- बीजेपी के आदिवासी वोट बैंक में कांग्रेस ने भारी सेंधमारी की है.
- पिछले सर्वे में आदिवासी समाज के लोग बीजेपी के साथ थे.


गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: घट रहा है हार्दिक पटेल का जादू


अब सवाल ये है कि आखिर पटेल समुदाय में हार्दिक की लोकप्रियता कितनी है? सर्वे से साफ है कि लोकप्रियता घटी है लेकिन फिर भी 58 प्रतिशत पटेल समाज के लोग हार्दिक के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.


- अगस्त में 61 प्रतिशत पटेल समाज हार्दिक के साथ था.
- अक्टूबर में 64 प्रतिशत पटेल समाज हार्दिक के साथ था.
- नवंबर में 58 प्रतिशत पटेल समाज हार्दिक के साथ था.


खास बातें-


- साफ है कि पिछले महीनों में हार्दिक पटेल की लोकप्रियता घटी है.
- कांग्रेस को समर्थन के बाद भी समाज में लोकप्रियता का ग्राफ कम हुआ.
- नवंबर महीने में ही हार्दिक की सीडी भी बाहर आई थी.