ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: मध्य गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, देखें आंकड़े
गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: वोटिंग से ठीक 5 दिन पहले तमाम अहम सवालों के जवाब जानने के लिए लोकनीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर ABP न्यूज गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल लेकर आया है.
![ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: मध्य गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, देखें आंकड़े Gujarat Vidhansabha Chunav Opinion Poll 2017: Gujarat Legislative Assembly election, 2017 Vote Share in central gujarat ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: मध्य गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, देखें आंकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/04213826/poll-73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात में चुनावी घमासान मचा हुआ है, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी तो बीजेपी से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने मोर्चा संभाल रखा है. चुनाव से सिर्फ पांच दिन पहले एबीपी न्यूज़ ने लोकनीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल किया है.
मध्य गुजरात के ग्रामीण इलाकों में क्या हाल है? ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य गुजरात के गांवों में कांग्रेस ने मामूली अंतर के साथ बीजेपी से बढ़त बनाई है. गावों के वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 47% और बीजेपी के हिस्से 43% वोट शेयर आता दिख रहा है.
मध्य गुजरात के शहरी इलाके में क्या हाल है? ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य गुजरात के शहरी इलाकों में बीजेपी ने मजबूत पकड़ बनाई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी 35% और कांग्रेस को 20% वोट शोयर मिलता दिख रहा है.
क्या कहती है मध्य गुजरात की फाइनल तस्वीर? ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. फाइनल आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के हिस्से 41% और कांग्रेस की झोली में 40% वोट शेयर आता दिख रहा है. एबीपी न्यूज़ के पिछले सर्वे से तुलना करें तो बीजेपी को 13% वोट शेयर का नुकसान हो रहा है.
कैसे हुआ ओपिनियन पोल? हमने 23 से 30 नवंबर के बीच 50 विधानसभा क्षेत्रों के 200 बूथों पर जाकर 3655 लोगों की चुनाव को लेकर राय जानी.
य़हां पढ़ें, ओपिनियन पोल से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें
गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: जीएसटी से गुजरात के कारोबारी संतुष्ट नहीं
गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: घट रहा है हार्दिक पटेल का जादू ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: उत्तर गुजरात में बीजेपी को झटका, जानें क्या कहते हैं आंकड़े? ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: सौराष्ट्र-कच्छ में कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े? ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: दक्षिण गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस का ये है हालट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)