नई दिल्ली: पिछले लंबे वक्त से हार्दिक पटेल गुजरात चुनाव के हीरो बने हुए हैं. पाटीदार आंदोलन के चेहरे और लगातार विवादों में रहने वाले हार्दिक की लोकप्रियता आखिर पाटीदारों के बीच कितनी है? लोकनीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर एबीपी न्यूज़ ने एक सर्वे किया है जिसके मुताबिक हार्दिक की लोकप्रियता का ग्राफ घटता दिखाई दे रहा है.


हार्दिक पटेल


22 साल के हार्दिक पटेल ने गुजरात की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया और सभी स्थापित राजनीतिज्ञों को हिला कर रख दिया. 1993 में जन्मे हार्दिक ग्रेजुएट हैं और उनके पिता बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं. हार्दिक ने जब आरक्षण की हुंकार भरी तो उनकी एक आवाज पर लाखों लोग सड़कों पर उतर आए. पिछले कुछ दिनों से वो लगातार विवादों में रहे हैं.


गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: अब पटेल समाज की पहली पसंद कांग्रेस


आखिर पटेल समुदाय में हार्दिक की लोकप्रियता कितनी है? सर्वे से साफ है कि लोकप्रियता घटी है लेकिन फिर भी 58 प्रतिशत पटेल समाज के लोग हार्दिक के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.


- अगस्त में 61 प्रतिशत पटेल समाज हार्दिक के साथ था.
- अक्टूबर में 64 प्रतिशत पटेल समाज हार्दिक के साथ था.
- नवंबर में 58 प्रतिशत पटेल समाज हार्दिक के साथ था.


गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: जीएसटी से गुजरात के कारोबारी संतुष्ट नहीं


लोकप्रियता कम होने के संभावित कारण-


- आरोप लगा कि हार्दिक और राहुल के बीच डील हो गई है. एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी हो गई जिसमें हार्दिक के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा था. आरोप लगाया गया कि राहुल के साथ मीटिंग के बाद हार्दिक पैसों से भरा बैग लेकर निकले हैं.


- हार्दिक की एक कथित सेक्स सीडी जारी की गई जिसकी आशंका हार्दिक ने पहले ही जता दी थी. थोड़े ही वक्त के बाद एक सीडी और जारी की गई. हार्दिक ने अपने पक्ष में कहा कि जनता 222 साल के युवा की नहीं बल्कि 22 साल के विकास की सीडी देखना चाहती है.


- राहुल गांधी के साथ बढ़ती दोस्ती, कांग्रेस को समर्थन और आरक्षण के फॉर्मूले पर बहस के बाद भी हार्दिक की लोकप्रियता में गिरावट आई है. पीएम मोदी ने भी आरक्षण के फॉर्मूले पर सवाल उठाए थे और एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद ने भी इस फॉर्मूले पर सवाल खड़ा किया था.