सोमनाथ मंदिर में रजिस्टर में राहुल का नाम दर्ज होने पर विवाद, सिर्फ गैर-हिन्दुओं को लिखना होता है नाम
![सोमनाथ मंदिर में रजिस्टर में राहुल का नाम दर्ज होने पर विवाद, सिर्फ गैर-हिन्दुओं को लिखना होता है नाम Gujarat VidhanSabha Chunav, Rahul Gandhi Non Hindu News, Somnath Temple, Hindi News सोमनाथ मंदिर में रजिस्टर में राहुल का नाम दर्ज होने पर विवाद, सिर्फ गैर-हिन्दुओं को लिखना होता है नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/29162605/rahul-somnath-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभाले राहुल गांधी को लेकर आज एक विवाद खड़ा हो गया. दरअसल गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल लगातार मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले मे जब वो सोमनाथ मंदिर पहुचे तो एक रजिस्टर में नाम दर्ज होने के कारण खड़ा हो गया ये विवाद.
क्या है मामला-
चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डटे राहुल गांधी आज अहमद पटेल के साथ सोमनाथ मंदिर में पूजा औऱ दर्शन करने पहुंचे. यहां पर मंदिर के सुरक्षा विभाग के रजिस्टर में दोनों के नाम की एंट्री दर्ज हुई. ये एंट्री कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने की. हालांकि रजिस्टर में राहुल गांधी के दस्तखत नहीं हैं. लेकिन नाम दर्ज होने के कारण अब विवाद हो गया है.
बता दें कि सोमनाथ मंदिर के नियमों के मुताबिक अगर कोई गैर-हिंदू मंदिर के अंदर जाता है तो उसे सुरक्षा दफ्तर में जाकर रजिस्टर में एंट्री करानी होती है.
कांग्रेस प्रवक्ता की सफाई
कांग्रेस पूरे विवाद में बीजेपी की तरफ से सियासी साजिश की बात उठा रही है. इस विवाद पर गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''जो विवाद कर रहे हैं वो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. ये कोई विवाद की बात नहीं है. ये बीजेपी कर रही है उनके पास गुजरात चुनाव में कोई और मुद्दा नहीं है. हमारे लिए धर्म कोई राजनीति का विषय नहीं है.''
ये खबर सामने आते ही बीजेपी इसे मुद्दा बनाने में जुट गई है. बीजेपी महासचिव अनिल जैन ने ट्विटर पर लिखा, ''आप अगर सोमनाथ मंदिर जाएँ, और आप हिन्दू धर्म से नहीं हैं, तो आपको एक रजिस्टर में इस बात का ख़ुलासा करना पड़ता है. आज राहुल गांधी ने उसी रजिस्टर में अपने नाम को जोड़ दिया. देश के साथ धर्म को ले कर ऐसा छलावा?''
मंदिर दौरे को लेकर राहुल निशाने पर
वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में जुबानी जंग जारी है. राहुल का ये 19वां मंदिर दौरा है और वो अपने मंदिर दौरे को लेकर लगातार बीजेपी के निशाने पर हैं. आज राहुल के इस मंदिर दौरे पर पीएम मोदी ने उनका नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा, ''आज सोमनाथ की पताका पूरे विश्व में फहरा रही है. आज जिन लोगों को सोमनाथ याद आ रहे हैं, इनसे एक बार पूछिए कि तुम्हें इतिहास पता है? तुम्हारे परनाना, तुम्हारे पिता जी के नाना, तुम्हारी दादी मां के पिता जी, जो इस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. जब सरदार पटेल सोमनाथ का उद्धार करा रहे थे तब उनकी भौहें तन गईं थीं.''
कब होंगे चुनाव
गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग है. वहीं दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें-
सोमनाथ में राहुल की पूजा पर पीएम मोदी का हमला, कहा- तुम्हारे परनाना ने नहीं बनवाया मंदिर
पीएम मोदी का राहुल पर हमला, कहा- जनता की तिजोरी पर डाका डालने वाले अर्थशास्त्री बन गए हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)