अहमदाबाद: तपती गर्मी से लोग परेशान हैं और इससे बचने के लिए तमाम तरकीबें निकाल रहे हैं. ऐसी ही एक तरकीब गुजरात के अहमदाबाद की एक महिला ने अपनी कार पर आजमाई है. इसे लेकर वह काफी चर्चा में है. दरअसल, अहमदाबाद की रहने वाली सेजल शाह ने अपनी कार पर गोबर की परत चढ़ा दी है. इससे कार की सतह गर्म नहीं होती है और उन्हें सफर के दौरान गर्मी से राहत मिलती है.


सेजल को कैसे मिला यह आईडिया


सेजल शाह बताती हैं, "इससे पहले उन्होंने अपने घर की छत पर गाय के गोबर से यह प्रयोग किया था. यह प्रयोग काफी सफल रहा था. इसी के बाद मैंने इसे अपनी कार पर इसे आजमाने की सोची और इसका नतीजा ये है कि बिना एसी के भी मेरी कार ठंडी रहती है. यह काफी अच्छा है."



ग्रामीण क्षेत्रों में काफी पॉपुलर है ये तरकीब


बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग फूस के घरों की छतों और दीवारों पर गाय की गोबर का लेप लगाते हैं. इससे घर गर्मियों में ठंडा और ठंड के समय गर्म रहता है. लोग ये भी मानते हैं कि गोबर के लेप से मच्छर भी मर जाते हैं.

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों, छोटे व्‍यापारियों और स्कॉलरशिप के लिए हुए बड़े फैसले


कार्यकर्ताओं को ममता बैनर्जी का नया फरमान, कहा- BJP की तरफ से कब्जाए गए TMC दफ्तरों को हासिल करें

गृह मंत्री अमित शाह के सामने कश्मीर समस्या, नक्सलवाद के खात्मे सहित ये हैं चुनौतियां