चिड़ियाघर में दो वर्षीय दरियाई घोड़े के जन्मदिन पर दिखा अद्भुत नजारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
गुजरात के वडोदरा में दो वर्षीय दरियाई घोड़े का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया. उसके लिए बर्थडे केक और लड्डू तैयार कर किया गया.
गुजरात के वडोदरा में सयाजी बाग चिड़ियाघर ने शनिवार को अद्भुत खबर शेयर कर इंटरनेट पर खुशियां बिखेर दी. दरअसल, उस दिन चिड़ियाघर में रहनेवाले दरियाई घोड़े का दूसरा जन्मदिन था. बच्चे के जन्मदिन को मनाने के लिए खास तैयारियां की गईं. विशेष रूप से बर्थडे केक और लड्डू तैयार कर दो वर्षीय 'मंगल' और उसकी मां 'डिम्पी' को खिलाया गया.
इंटरनेट पर छाया दरियाई घोड़े का जन्मदिन
इंटरनेट पर पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर खुशी में झूम उठे. उनके लिए जन्मदिन की खबर मानो धुंधली रोशनी में सूर्य की किरण लेकर आई. फोटो पर यूजर अलग-अलग मीम्स, कमेंट्स और फोटो शेयर कर अपना रिएक्शन देने लगे.
Gujarat: The second birthday of a hippopotamus, Mangal, was celebrated at Sayaji Baug Zoo in Vadodara today. Mangal and its mother Dimpy were given special 'laddus' and a cake was also cut on the occasion. pic.twitter.com/Mg9T8Y8zsM
— ANI (@ANI) January 9, 2021
हालांकि, ज्यादातर लोगों ने मंगल के जन्मदिन मनाने पर प्रशासन की सराहना की. लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने जन्मदिन मनाने का संबंध गरीबी से जोड़ दिया. लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने जन्मदिन मनाने का संबंध गरीबी से जोड़ दिया.
Very nice goodwill for twin lovely hippopotamus by Zoo Administration !!
— Raj Kumar Panda (@RajKuma79927433) January 9, 2021
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "क्या बात है किसी गरीब का बर्थडे मनाए होते तो ज्यादा खुशी होती. फिर भी मेरी तरफ से दरियाई घोड़े के बच्चे को जन्मदिन की शुभकामना."
Kya baat hai... Kisi gareeb ka bday mnae hote to jyada khusi hoti... By the way ..wish him from my side..???????? ????
— akhil kanaujiya ???? (@akhil72verma) January 10, 2021
दो वर्षीय मंगल के केयरटेकर ने काटा बर्थडे केक
संयोग से, चिड़ियाघर का 142 वां स्थापना दिवस भी था. वड़ोदरा के नगर आयुक्त पी स्वरूप ने चिड़ियाघर को दोहरे उत्सव पर बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने सयाजी बाग चिड़ियाघर को शहर की पहचान बताया. उन्होंने चिड़ियाघर की जिंदगी में पशु की देखभाल करनेवाले के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा कि ये एक विशेष काम है और उसके लिए जानवरों के साथ लगाव की जरूरत होती है. इसलिए मंगल के केयरटेकर मोती भाई रावल और लोगों को बर्थडे केक काटने का न्यौता दिया गया. नगर आयुक्त समारोह के मुख्य अतिथि थे. अपनी भावना व्यक्त करते हुए रावल ने कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने बच्चे का जन्म दिन मना रहा हूं."
Republic Day 2021: दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल का वीडियो आया सामने