गुजरातः जूनागढ़ महानगरपालिका में बीजेपी की प्रचंड जीत, 59 में से 54 सीटों पर किया कब्जा
पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के बाद भी गुजरात में बीजेपी की जीत का लय जारी है. पार्टी ने जूनागढ़ महानगरपालिका में 59 सीटों के लिए चुनाव में 54 सीटों पर जीत दर्ज की है.
गांधीनगरः गुजरात के जूनागढ़ महानगरपालिका में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. नगरपालिका के 59 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 54 सीटों पर कब्जा जमाया है. इस चुनाव में कांग्रेस मात्र 1 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. जबकि, एनसीपी के खाते में 4 सीटें गई. बीजेपी 3 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुकी थी. जबकि एक सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था. महानगरपालिका चुनाव में 159 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
इसके अलावा तालुका पंचायत और जिला पंचायतों के चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. तालुका पंचायत के 46 सीटों पर आए नतीजों के मुताबिक 36 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वहीं, जिला पंचायत के सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया.
बता दें कि 21 जुलाई को इन सीटों पर वोट डाले गए थे. जबकि नमांकन 1-6 जुलाई तक के बीच हुआ था. बता दें कि राज्य में बीजेपी की सरकार है. साथ ही राज्य के सभी महानगरपालिकाओं पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. इन नगरपालिकाओं पर बीजेपी करीब 20 साल से काबिज है.
पश्चिम बंगालः मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी पर बोला बड़ा हमला, कहा- मानसिक संतुलन खो चुकी हैं
जज्बा: भारतीय सेना में शामिल हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीद औरंगजेब के दोनों भाई