टीम इंडिया की जीत पर हार्दिक पटेल ने लिखा- ऋषभ पंत हिंदू है 89 रन बनाए, शुभमन गिल सिख है 91 रन बनाए, सिराज मुस्लिम है 5 विकेट लिए...
भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेता टीम इंडिया को बधाई दे चुके है. हार्दिक पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद सरकार के कड़े आलोचकों में से एक हैं.
भारत की युवा क्रिकेट टीम ने अपने जबरदस्त जुझारूपन और बहादुरी के दम पर ब्रिसबेन में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. राजनीति के गलियारों में भी इस जीत को लेकर हलचल देखी जा रही है. भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेता टीम इंडिया को बधाई दे चुके है. इसी कड़ी में अब गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भी एक ट्वीट किया है. हालांकि इस ट्वीट के खेल से ज्यादा राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
क्या कहा हार्दिक ने अपने ट्वीट में
हार्दिक ने अपने ट्वीट में लिखा, "ऋषभ पंत हिंदू है 89 रन बनाए, शुभमन गिल सिख है 91 रन बनाए, मोहम्मद सिराज मुस्लिम है 5 विकेट लिया और जीत गया भारत. हम तो पहले से कहते है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई एक हो जाएगा भारत को कोई नहीं हरा पाएगा. आपसी नफरत से भारत कमजोर होता है लेकिन भाईचारे से भारत मजबूत बनता हैं."
नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक माने जाते हैं हार्दिक
हार्दिक पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद सरकार के कड़े आलोचकों में से एक हैं. वे आए दिन मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते आए हैं. किसान आंदोलन के बीच ऐसे में किया गया उनका ये ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. पटेल गुजरात में कुछ साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चेहरा बनकर उभरे थे और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. पटेल को पिछले साल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़े
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बताया- इस वजह से छोड़कर गई उनकी पहली गर्लफ्रेंड, देखें वीडियो