गुजरात के 16,000 गावों और 5 शहरों ने किया कमाल, 100 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली खुराक
Gujrat Corona Vaccination: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रदेश के 16,000 से अधिक गांव और पांच नगर निगम की 100 फीसदी आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगी.
![गुजरात के 16,000 गावों और 5 शहरों ने किया कमाल, 100 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली खुराक Gujrat Corona Vaccination First dose of vaccine to 100 percent population in 16000 villages five cities गुजरात के 16,000 गावों और 5 शहरों ने किया कमाल, 100 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली खुराक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/bdb15103149a9f7e470e143742b73e15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujrat Corona Vaccination: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को बताया कि राज्य के 16,000 से अधिक गांव और पांच नगर निगम की 100 फीसदी पात्र आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है.
गांधीनगर में पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि भावनगर, गांधीनगर, सूरत, जूनागढ़ और राजकोट में सभी पात्र लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब 18,500 गांवों में से 16,109 गांवों के निवासियों को अभी तक टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जूनागढ़, अहमदाबाद, तापी और महिसागर में भी 100 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है.
इतने करोड़ लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में करीब 4.93 करोड़ वयस्क नागरिक हैं जिन्हें कोविड का टीका लग सकता है. मंत्री ने कहा कि करीब 4.50 करोड़ लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है और 2.71 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण (दोनों खुराक) हो चुका है.
8 लाख से अधिक लोग महामारी की चपेट में आए
वहीं अगर बात करें राज्य में कोरोना आकड़ों के बारे में तो अब तक 8 लाख 26 हजार 784 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से करीब 8 लाख 16 हजार लोग इससे ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें.
Kanpur Metro: सीएम योगी ने कानपुर को दी बड़ी सौगात, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)