अहमदाबाद: गुजरात में रसायन के एक गोदाम में बुधवार सुबह हुए विस्फोट से इसका एक हिस्सा ढह गया, जिससे तीन महिलाओं समेत कम-से-कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना पर पीएम मोदी और अमित शाह ने दुख जताया है.


अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र, पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित इमारत में विस्फोट हुआ.


दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे आग लगने से विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही बचाव तथा दमकल विभाग के कम से कम 26 वाहन मौके पर भेजे गए.


पुलिस उपायुक्त अशोक मुनिया ने कहा, ‘‘ रसायन का गोदाम विस्फोट के बाद धंस गया. बचाव कार्य अब भी जारी है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’’


इस बीच, साथ वाली इमारत में काम करने वाले मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि गोदाम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे छत गिर गई और उसमें (कपड़े के गोदाम) काम करने वाले लोग नीचे दब गए. कपड़े के गोदाम के मालिक का आरोप है कि यह केमिकल फैक्‍ट्री अवैध तौर पर चलाई जा रही थी.






प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अहमदाबाद की घटना से बेहद दुखी हूं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राथना करता हूं. अधिकारी घायलों की हरसंभव मदद कर रहे हैं.''






अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद में कपड़ों के गोदाम में आग लगने की सूचना अत्यंत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर हर सम्भव सहायता प्रदान करने में जुटा है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.