अहमदाबादः गुजरात में महिला के साथ मारपीट की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नरोडा विधायक बलराम थावाणी ने माफी मांग ली है. इस दौरान थावाणी ने कहा कि मेरा धर्म है कि लोगों को सम्मान करूं. मेरा धर्म यह नहीं कि लोगों को बेइज्जत करूं. मेरे से जोश में हो गया है. ऐसा कुछ करने का मेरा विचार नहीं था. किसी को हाथ लगाने का विचार नहीं था. मैं अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा हूं.
विधायक थावाणी का आरोप
विधायक बलराम थावाणी ने कहा, ''मेरा धर्म है लोगों को सम्मान करना. बेइज्जत करना मेरा काम नहीं है. जोश में मेरे से ऐसा हो गया. मारपीट का कोई विचार नहीं था मेरा. न रखता हूं. मैं अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा हूं. किसी को हाथ लगाने का विचार नहीं था. अंजाने में मेरे से गलती हो गई.''
विधायक ने आरोप लगता हुए कहा, ''काफी संख्या में लोग आए थे जिन्होंने मेरे ऊपर हमला किया. पीछे हमला होने के बाद मैं आगे की तरफ गिर गया. तभी वहां मौजूद महिला को पैर लग गई. पानी का विषय कारपोरेशन का है. फिर भी मैंने समस्या सुलझाने का वादा किया. लेकिन उनलोंगें ने मेरे ऊपर हमला किया.''
क्या है विवाद
बता दें कि विवाद उस समय बढ़ गया जब महिला पानी को लेकर बलराम थावाणी से शिकायत कर रही थी. शिकायत सुनकर बीजेपी विधायक अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाए और महिला के साथ मारपीट करने लगे. विधायक को मारपीट करता देख वहां मौजूद समर्थकों ने भी महिला को जमकर पीटा.
घटना को लेकर पीड़िता ने बताया, ''विधायक ने न सिर्फ मेरे साथ मारपीट की बल्कि मेरे पति जब मुझे बचाने आए तब उनके साथ भी मारपीट की.'' पीड़िता ने कहा, ''मेरे साथ न सिर्फ विधायक बल्कि उनके तीन चार समर्थकों ने भी मारपीट को अंजाम दिया.''
आरोपी को करें गिरफ्तार- जिग्नेश मेवाणी
वहीं इस मामले को लेकर जिग्नेश मेवाणी ने डीजीपी गुजरात और अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात बीजेपी के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!''
गुजरात: पानी मांगने आई महिला को BJP विधायक ने बीच सड़क पर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल
महिला की पिटाई करने वाले बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, गिरफ्तारी की मांग तेज