... तो एकनाथ शिंदे जीतते 100 सीटें! शिवसेना के विधायक ने महायुति को लेकर किया बड़ा दावा
Maharashtra Politics: शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने दावा किया कि अजित पवार की एनसीपी के बिना शिंदे सेना महाराष्ट्र चुनाव में 100 सीटें जीत सकती थी.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सरकार बनाने के सियासी घटनाक्रम के बीच में शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने रविवार (1 दिसंबर 2024) को दावा किया कि अगर अजित पवार की एनसीपी महायुति गठबंधन का हिस्सा नहीं होती तो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 90-100 सीटें जीत सकती थी. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. अजित पवार जुलाई 2023 में शिंदे सरकार में शामिल हुए थे और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने एक क्षेत्रीय चैनल के हवाले से बताया है कि पाटिल ने बातचीत में कहा कि शिवसेना ने केवल 85 सीटों पर चुनाव लड़ा. उनका मानना था कि अगर अजित पवार की एनसीपी गठबंधन का हिस्सा नहीं होती तो पार्टी ज्यादा सीटें जीत सकती थी. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, "हमने केवल 85 सीटों पर चुनाव लड़ा. अजितदादा के बिना हम 90-100 सीटें जीत सकते थे. शिंदे ने कभी नहीं पूछा कि अजित पवार की एनसीपी को उनकी सरकार में क्यों शामिल किया गया."
शिंदे को बताया बड़ा दिल वाला नेता
सरकार गठन को लेकर पाटिल ने शिंदे के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि शिंदे नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हमारे नेता बड़े दिल वाले हैं. उन्होंने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. वह एक योद्धा हैं जो निराश नहीं हो सकते."
जलगांव ग्रामीण से 59,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला बीजेपी करेगी और शिंदे व अन्य सहयोगी उसका समर्थन करेंगे. वहीं, महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे रविवार (1 दिसंबर 2024) को अपने पैतृक गांव सतारा के डारे तांब से मुंबई लौटे. उन्होंने कहा कि महायुति का मुख्यमंत्री उम्मीदवार सोमवार (2 दिसंबर 2024) को घोषित किया जाएगा.
अमित शाह से मुलाकात के बाद शिंदे का बयान
मुंबई लौटने से पहले शिंदे ने कहा, "मैंने पहले ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष के निर्णय को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है. वे महाराष्ट्र के लिए जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका समर्थन करूंगा."
शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान महायुति के अन्य प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. महायुति गठबंधन ने 23 नवंबर को हुए चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें हासिल कीं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

