जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद आज से तीन दिनों के जम्मू दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन आजाद ने पेगासस मामले पर केंद्रीय सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि इस मामले पर संसद में बहस की मांग हो रही है और यह लंबी चौड़ी बात है. गौरतलब है कि संसद की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण नहीं हो पा रही है. सरकार से विपक्षी नेता महंगाई, पेगासस मामले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार विपक्ष की मांग को नजरअंदाज कर रही है.  


तीन दिवसीय जम्मू दौरे पर जम्मू पहुंचे गुलाम नबी आजाद


हाल ही में जम्मू कश्मीर समेत पड़ोसी राज्यों में आई बाढ़ से हुए नुकसान पर गुलाम नबी आजाद ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ से जिन प्रदेशों में नुकसान हुआ है, उन प्रदेशों की सरकारें प्रभावित लोगों का ध्यान रखें. गौरतलब है कि अपने दौरे के क्रम में कांग्रेस नेता जम्मू में रहेंगे और इस दौरान कांग्रेस समेत सभी दलों के लोगों से मुलाकात करेंगे.


सभी दलों को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा


चुनाव के सवाल पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अभी जम्मू कश्मीर में चुनाव की कोई सुगबुगाहट नहीं है, बल्कि अभी प्रदेश में परिसीमन की तैयारियां हो रही हैं. उन्होंने कांग्रेस समेत सभी दलों को अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. आजाद साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं. 


J&K: सुरक्षबलों को मिली बहुत बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले में शामिल जैश का आतंकी अबू सैफुल्ला ढेर


Air India Flight Emergency Landing: शीशे में दरार के चलते तिरुवनंतपुरम में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग