Gumla Election Result: सिसई और गुमला सीट JMM के खाते में, बिशुनपुर सीट पर बीजेपी की जीत
Gumla Chunav Result: पढ़ें, गुमला जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे और पूरे आंकड़े
![Gumla Election Result: सिसई और गुमला सीट JMM के खाते में, बिशुनपुर सीट पर बीजेपी की जीत Gumla Election Result Live Updates Check Sisai Gumla and Bishunpur Vidhansabha Chunav Result Live Gumla Election Result: सिसई और गुमला सीट JMM के खाते में, बिशुनपुर सीट पर बीजेपी की जीत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/17175710/bjp-congress-GettyImages-187864855.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांचीः गुमला ज़िले में सिसई, गुमला और बिशुनपुर विधानसभा सीटें आती है जहाँ चुनाव 2 चरण में 30 नवंबर और 7 दिसंबर को हुआ था. 2014 में यहाँ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी ने 1-1 सीट पर कब्ज़ा किया था.
सिसई विधानसभा चुनाव: सिसई विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिगा सुसरण होरो ने बीजेपी के दिनेश ओरोन को 38418 वोटों से हरा दिया है. सिसई विधानसभा क्षेत्र से 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिनेश उरांव ने जीत दर्ज की थी. यहां पर 6 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुदर्शन भगत ने 44472 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
गुमला विधानसभा चुनाव: गुमला विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के भूषण तिर्की ने बीजेपी के मिशिर कुजूर को 7667 वोटों से हरा दिया है. गुमला विधानसभा क्षेत्र से 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शिवशंकर उरांव ने जीत दर्ज की थी.
बिशुनपुर विधानसभा: बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान पहले चरण में हुआ था. इस सीट पर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी ने बहुजन समाज पार्टी के राजेश मेहता को 8513 वोटों से हरा दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में चमरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट पर जीत दर्ज की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)